अनुष्का शर्मा वीकडे पर खाती हैं बेहद सिंपल खाना, ये रहा सबूत

अनुष्का शर्मा बहुत बड़ी फूडी हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि उनको सिंपल घर का बना खाना नहीं पसंद. उनका वीकडे मील इस बात का सबूत देता है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अनुष्का शर्मा सिंपल, कंफर्ट खाना पसंद करती हैं और उनकी स्टोरी इस बात का सबूत देती है.

अभिनेत्री अनुष्का खाने की शौकीन हैं और इसका सबूत कई बार वो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दे चुकी हैं. वह घूमने गई हों या फिर अपने किसी काम के सिलसिले पर वो अपने पसंदीदा खाने को खाने नहीं भूलती हैं. फिर वो चाहे कंफर्ट देने वाला घर का खाना हो या फिर सिर्फ एक कप कॉफी - जब भी बात खाने की आती है तो अनुष्का शर्मा के रडार पर बहुत कुछ होता है. हाल ही में, उसने हमनें उन्हें घर का बना सिंपल खाना खाने का लुफ्त उठाते पाया. शॉकिंग ये है कि यह क्या था?

सिनेमा घरों में महंगे फूड और ड्रिंक्स को लेकर शख्स ने किया ट्वीट तो पीवीआर ने निकाला रिफिल का नया ऑफर

यहां देखें स्टोरी:

अनुष्का शर्मा ने वीकडे पर दोपहर के खाने में जिस चीज का आनंद लिया वह था क्लासिक आलू की सब्जी के साथ चावल. उनकी प्लेट में कुछ चावल रखे हुए थे और साथ में साइज में थोड़ा सा आलू का भरता. इस फोटो को शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा "सिंपलिसिटी,". वीकडे पर इससे टेस्टी और लाइट खाना क्या हो सकता है?

सुर्खियों में आई पानी पुरी, गूगल ने डूडल के जरिए शेयर किया पानी पुरी का 8 साल पुराना किस्सा

बता दें कि ऐसा नही है कि अनुष्का ने पहली बार अपने कंफर्ट फूड की फोटो शेयर की हो, इसके पहले भी वो कुछ समय पहले अपने पति विराट कोहली के साथ लंदन में थीं, जहां उन्होंने अपने पसंदीदा कॉफी की चुस्की लेते हुए फोटो शेयर की थी. इस बीच, दोनों ने एक मिशेलिन-स्टार रेस्तरां में हेल्दी खाना भी खाया था. उनके खाने की फोटोज को फैंस और फूडीज ने काफी पसंद किया था.

बात करें वर्कफ्रंट की तो अनुष्का शर्मा को आखिरी बार 2019 में शाहरुख खान और कैटरीना कैफ के साथ फिल्म 'जीरो' में देखा गया था. अब जल्द ही वो क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की लाइफ पर बेस्ड स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' में दिखाई देंगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Modi-Putin-Jinping की मुलाकात, बदलने लगे Trump के सुर? | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Syed Suhail