दिल्ली से न्यूयॉर्क जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में यात्री को खाने में मिला कॉकरोच, यूजर का फूटा गुस्सा, एयरलाइन ने तुरंत...

Cockroach In Meal: हाल ही में एयर इंडिया के एक यात्री के साथ हुई घटना ने चिंताएं बढ़ा दी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Cockroach In Meal: एयर इंडिया की फ्लाइट में मिला खराब खाना.

फ्लाइट और ट्रेनों में सर्व किए जाने वाले फूड की खराब क्वालिटी की शिकायतें बढ़ रही हैं. हाल ही में एयर इंडिया के एक यात्री के साथ हुई घटना ने चिंताएं बढ़ा दी हैं. अपने दो साल के बेटे के साथ दिल्ली से न्यूयॉर्क का सफर कर रही सुयशा सावंत उस समय हैरान रह गईं जब उन्हें सर्व किए गए ऑमलेट में कॉकरोच मिला. उसने खराब खाने की तस्वीरें एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कीं, जिससे कई इंटरनेट यूजर नाराज हो गए. उन्होंने लिखा, "एयर इंडिया की दिल्ली से न्यूयॉर्क जाने वाली फ्लाइट में मुझे सर्व किए गए ऑमलेट में एक कॉकरोच मिला. जब हमें यह मिला तो मेरे 2 साल के बच्चे ने इसे मेरे साथ आधे से ज्यादा खा लिया. इसके कारण फूड पॉइजनिंग से पीड़ित हो गया." सुयशा ने पोस्ट लिखा. एक नज़र यहाँ डालें:

ये भी पढ़ें: क्या आपको पता है एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर भी हमारी और आपकी तरह इस ड्रिंक की हैं शौकीन, Can You Guess?

Advertisement

पोस्ट के जवाब में एयर इंडिया ने लिखा, “प्रिय सुश्री सावंत, आपके एक्सपीरिएंस के बारे में सुनकर हमें बहुत दुख हुआ. कृपया अपनी बुकिंग की जानकारी डीएम के द्वारा शेयर करें ताकि हम तुरंत जांच कर सकें.

Advertisement
Advertisement

सुयेशा सावंत की पोस्ट से अन्य यात्रियों में आक्रोश और चिंता फैल गई. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को एयर इंडिया ने खुलासा किया कि उन्होंने आगे की जांच के लिए कैटरिंग सर्विस प्रोवाइडर के साथ इस मुद्दे को उठाया था और यह सुनिश्चित किया था कि वे भविष्य में ऐसी किसी भी घटना की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए आवश्यक कार्रवाई करेंगे.

Advertisement

"हम 17 सितंबर 2024 को DEL से JFK तक संचालित होने वाले AI 101 पर उन्हें दिए जाने वाले फ्लाइट पर मील में एक विदेशी चीज के बारे में एक यात्री द्वारा सोशल मीडिया पोस्ट के बारे में जानते हैं. एयर इंडिया प्रतिष्ठित कैटरर्स के साथ काम करता है जो ग्लोबल लेवल पर अग्रणी एयरलाइनों को आपूर्ति करते हैं और हैं एयर इंडिया के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, हमारे मेहमानों को सर्व किए जाने वाले मील की क्वालिटी सुनिश्चित करने के लिए कड़े एसओपी और कई जांचें की जाएंगी.

बयान में कहा गया है, "हम इस मामले में कस्टूमर के एक्सपीरिएंस के बारे में चिंतित हैं और इसकी आगे की जांच करने के लिए इसे अपने कैटरिंग सर्विश प्रोवाइडर के साथ उठाया है. हम भविष्य में ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए आवश्यक कार्रवाई करेंगे."

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh: CM Yogi ने किया हवाई सर्वेक्षण | Chhattisgarh में सुरक्षाबलों ने 8 नक्सलियों को किया ढेर
Topics mentioned in this article