माइक्रोसॉफ्ट की रिपोर्ट में एआई की वजह से उन 40 नौकरियों की लिस्ट जारी की गई है जिन पर सबसे ज्यादा खतरा है. ट्रांसलेटर, इतिहासकार, पैसेंजर अटैंडेंट और सेल्स रिप्रजेंटेटिव जैसी नौकरियों पर प्रभाव ज्यादा हो सकता है. रिसर्च विशेष तौर पर लार्ज लैंग्वेज मॉडल पर आधारित है, जो भाषा और संचार की नौकरियों को प्रभावित कर सकता है.