अरुणाचल प्रदेश के तिरप ज़िले के नोक्टे समुदाय की 114 वर्षीय रानी फलियम वांगचा का अंतिम संस्कार आज होगा. फलियम वांगचा का अंतिम संस्कार नोक्टे समुदाय की परंपराओं के अनुसार होगा, जिसमें 8 गांवों के लोग शामिल होंगे. अंतिम यात्रा में पारंपरिक युद्ध नृत्यों और तोपों की सलामी के साथ रानी को शाही अंदाज में विदाई दी गई.