डोनाल्ड ट्रंप ने रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर सेकेंडरी टैरिफ लगाने की धमकी दी है, भारत पर भी असर संभावित! भारत रूस से सबसे सस्ता और सबसे ज्यादा कच्चा तेल खरीदता है, जो अब उसका प्रमुख तेल आपूर्तिकर्ता बन गया है. हालांकि तेल आपूर्ति के लिए भारत के पास रूस के अलावा इराक, सऊदी अरब, यूएई और ब्राजील जैसे स्रोत हैं.