तेजी से वजन घटाने में मदद करेंगे ये तीन आटा, इनकी रोटियां खा ली, तो कम कर सकते हैं कई किलो वजन, हफ्तेभर में महसूस होगा खुद में फर्क...

आप अपनी डाइट में ऐसी चीजों को शामिल करते हैं, जिनमें फैट और कैलोरी कम है तो आप वजन पर कंट्रोल रख सकते हैं. कुछ रोटियां इसमें असरदार हो सकती है. इन रोटियों को डाइट में शामिल करते हैं तो एक्स्ट्रा वेट को कम किया जा सकता है.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Best chapati option for weight loss: वजन कम करने में मदद करेगी ये रोटियां

Weight Loss Roties: बढ़ते वजन पर कंट्रोल करना मुश्किल होता है. बढ़े हुए वजन को कम करने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हैं, लेकिन फिर भी कई बार कामयाबी नहीं मिल पाती. बढ़ते वजन को कम करने के लिए सही डाइट असरदार साबित हो सकती है. अगर आप अपनी डाइट में ऐसी चीजों को शामिल करते हैं, जिनमें फैट और कैलोरी कम है तो आप वजन पर कंट्रोल रख सकते हैं. कुछ रोटियां इसमें असरदार हो सकती है. इन रोटियों को डाइट में शामिल करते हैं तो एक्स्ट्रा वेट को कम किया जा सकता है.   

वजन कम करने के लिए इन आटा को करें डाइट में शामिल (Add these 4 flours to your diet for healthy and effective weight loss)

गेहूं की रोटी

प्रति रोटी लगभग 70-80 कैलोरी होती है. इसमें अच्छी मात्रा में आहार फाइबर, बी विटामिन और मिनरल्स होते हैं. जो लोग आसानी से मिल जाने वाली और पोषक तत्वों से भरपूर रोटी बनाना चाहते हैं गेहूं की रोटी को डाइट में शामिल करें.

रागी की रोटी

रागी के आटे से बनी रोटी में प्रति रोटी लगभग 80-90 कैलोरी होती है. इसमें कैल्शियम, डायटरी फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होता है. ये उन लोगों के लिए अच्छा है जिन्हें अतिरिक्त कैल्शियम सेवन की आवश्यकता है. वे लोग जो समग्र पोषण, हड्डियों के स्वास्थ्य और डायबिटीज मैनेजमेंट पर ध्यान देते हैं, उनके लिए ये एकदम परफेक्ट हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें : Explainer: अगले 3 दिन आसमान से बरसेगी आग, 30 मई तक सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है गर्मी, बचे रहने के लिए पढ़ें

Advertisement

मल्टीग्रेन रोटी

मल्टीग्रेन रोटी में प्रति रोटी लगभग 80-100 कैलोरी होती है. अलग-अलग अनाजों की ये रोटी ढेरों पोषक तत्वों से भरपूर होती है. खासकर फाइबर, विटामिन और खनिज. वजन घटाने के लिए ये सबसे अच्छा विकल्प है.

Advertisement

ज्वार की रोटी

ज्वार की रोटी में प्रति रोटी लगभग 50-60 कैलोरी होती है. ये ग्लूटेन-मुक्त, डायटरी फाइबर में हाई और ग्लाइसेमिक इंडेक्स में कम होता है. ग्लूटेन संवेदनशीलता वाले व्यक्ति और हाई शुगर वालों में ये कैलोरी मैनेज करने में मददगार होती है. इसलिए, ज्वार की रोटी अपनी लो कैलोरी काउंट, उच्च फाइबर सामग्री और ग्लूटेन-फ्री प्रकृति के कारण सबसे अच्छा विकल्प है. ये पेट भरा हुआ रखती है, शुगर पर भी कंट्रोल करती है और पाचन के लिए भी अच्छी मानी जाती है. वजन घटाने में भी ये काफी कारगर है.

Advertisement

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: सुरक्षा, ड्रोन, स्पेशल ट्रेन....जानें क्या हैं सरकार की खास तैयारियां
Topics mentioned in this article