Beetroot Health Benefits: गर्मियों में रोजाना चुकंदर खाने के अद्भुत फायदे

Beetroot Benefits In Summer: गर्मियों के मौसम में बहुत से फल और सब्जियां आती हैं जो सेहत के लिहाज से फायदेमंद मानी जाती हैं. चुकंदर एक ऐसी जड़ वाली सब्जी है, जो हर मौसम में आसानी से मिल जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Beetroot Health Benefits: चुकंदर का जूस पीने से वजन को कंट्रोल किया जा सकता है.

Beetroot Benefits In Summer: गर्मियों के मौसम में बहुत से फल और सब्जियां आती हैं जो सेहत के लिहाज से फायदेमंद मानी जाती हैं. चुकंदर एक ऐसी जड़ वाली सब्जी है, जो हर मौसम में आसानी से मिल जाती है. चुकंदर (Beetroot Recipes) से कई तरह की रेसिपीज बनाई जा सकती हैं. चुकंदर को स्वाद और सेहत से भरपूर माना जाता है. ज्यादातर लोग चुकंदर को सलाद और जूस के रूप में पसंद करते हैं. लेकिन अगर आपके घर के बच्चों को चुकंदर खाने में अच्छी नहीं लगती तो आप उन्हें पराठे, हलवा आदि के रूप खिला सकते हैं. चुकंदर को आयरन का सबसे अच्छा सोर्स माना जाता है, जो एनीमिया की कमी को दूर करने में मददगार है. चुकंदर के सेवन से ब्लड प्रेशर की समस्या को कंट्रोल किया जा सकता है. इतना ही नहीं ये वजन को भी कंट्रोल करने में मददगार है. 

चुकंदर में पाए जाने वाले गुण- Nutrient's Of Beetroot:

चुकंदर में सोडियम, पोटैशियम, फॉस्फोरस, कैल्शियम, सल्फर, क्लोरीन, आयोडीन, आयरन, विटामिन बी1, बी2 और विटामिन सी भरपूर मात्रा में होता है, जो शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मदद कर सकते हैं. 

चुकंदर खाने से होने वाले फायदे- Chukandar Khane Ke Fayde:

पेट के लिए-

गर्मियों के मौसम में पेट को दुरुस्त रखने के लिए आप चुकंदर के जूस का सेवन कर सकते हैं. चुकंदर में कई तरह के विटामिन, मिनरल और एंटी-ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो पेट को क्लीन रखने में मदद कर सकते हैं. 

Advertisement

चुकंदर में कई तरह के विटामिन, मिनरल और एंटी-ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं Photo Credit: iStock

मोटापा- 

अगर आप भी अपने बढ़े हुए वजन से परेशान हैं और वजन को कम करना चाहते हैं तो आप चुकंदर का सलाद या चुंकदर के जूस का सेवन कर सकते हैं. इसमें कैलोरी की मात्रा न के बराबर होती है, जो वजन को कंट्रोल करने में मदद कर सकती है. 

Advertisement

हड्डियों-

चुकंदर में मौजूद आसबोरोन, कॉपर, मैग्नीशियम हमारे शरीर की हड्डियों को विकसित करने में मदद करते हैं. इसके अलावा ये मेटाबॉलिज्म को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं.

Advertisement

ब्लड प्रेशर-

ब्लड प्रेशर के हैं मरीज तो चुकंदर का करें सेवन. चुकंदर में मैंग्नीज, जिंक और विटामिन बी-6 आदि के गुण पाए जाते हैं. रोजाना चुकंदर खाने से हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल किया जा सकता है. 

Advertisement

Ayurveda Food Combining: इन चीजों को न खाएं साथ, हैं खतरनाक! Doctor से जानें रॉन्ग कॉम्बिनेशन

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Donald Trump का बड़ा फैसला, Mexico, Canada और China पर भारी Tariff लगाने का आदेश