उत्तरकाशी के धराली गांव में भूस्खलन, सैलाब से सड़कें टूटी और गांव का संपर्क पूरी तरह कटा ऐसी मुश्किल घड़ी में आसमान से चिनकू हेलीकॉप्टर नाम का फरिश्ता धराली में उतरा चिनूक की उड़ान क्षमता 20 हजार फीट तक है और यह 10 टन से अधिक वजन उठाने में सक्षम है