भिवंडी में मेट्रो साइट से गिरी लोहे की रॉड ऑटो की छत को चीरते हुए सीधे एक युवक के सिर में जाकर घुस गई. घायल युवक सोनू अली को स्थानीय लोगों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां करीब चार से पांच घंटे तक उसकी सर्जरी चली. एमएमआरडीए ने ठेकेदार पर पचास लाख रुपए का जुर्माना लगाया और मेडिकल खर्च भी उठाने का निर्देश दिया है.