लॉस एंजिलिस:
सुपरमॉडल हीदी क्लुम इन दिनों बहामास के समुद्र तटों पर छुट्टियों का आनन्द और धूप का मजा ले रही हैं, लेकिन ज्यादा समय धूप में रहने के कारण उन्हें सनबर्न की समस्या हो गई है।
वेबसाइट कॉन्टेक्टम्यूज़िक.काम के अनुसार, 40-वर्षीय हीदी क्लुम हाल ही में अपने चार बच्चों नौ-वर्षीय लीनिया, सात-वर्षीय हेनरी, छह-वर्षीय जोना और तीन-वर्षीय लोऊ तथा उनके बॉडीगार्ड से ब्वॉयफ्रेंड बने मार्टिन क्रिस्टन के साथ कैरिबियाई द्वीप पर छुट्टियां मनाने पहुंची हैं।
'अमेरिका'ज़ गॉट टैलेन्ट' कार्यक्रम की जज रह चुकीं हीदी क्लुम ने शनिवार, 6 जुलाई को ही वेबसाइट इंस्टाग्राम.काम पर अपनी सनबर्न वाली तस्वीर साझा की थी, जो उनके कूल्हे पर है। इस तस्वीर के साथ हीदी क्लुम ने कैप्शन के तौर पर सिर्फ 'आउच' लिखा था।
वैसे हीदी ने इसके अलावा भी कुछ तस्वीरें अपलोड की हैं, जिनमें से एक में उन्होंने अपने बालों को भी कैरेबियाई तरीके से सजाया है, और उस पर लिखा है, 'बहामा मामा'...
वेबसाइट कॉन्टेक्टम्यूज़िक.काम के अनुसार, 40-वर्षीय हीदी क्लुम हाल ही में अपने चार बच्चों नौ-वर्षीय लीनिया, सात-वर्षीय हेनरी, छह-वर्षीय जोना और तीन-वर्षीय लोऊ तथा उनके बॉडीगार्ड से ब्वॉयफ्रेंड बने मार्टिन क्रिस्टन के साथ कैरिबियाई द्वीप पर छुट्टियां मनाने पहुंची हैं।
'अमेरिका'ज़ गॉट टैलेन्ट' कार्यक्रम की जज रह चुकीं हीदी क्लुम ने शनिवार, 6 जुलाई को ही वेबसाइट इंस्टाग्राम.काम पर अपनी सनबर्न वाली तस्वीर साझा की थी, जो उनके कूल्हे पर है। इस तस्वीर के साथ हीदी क्लुम ने कैप्शन के तौर पर सिर्फ 'आउच' लिखा था।
वैसे हीदी ने इसके अलावा भी कुछ तस्वीरें अपलोड की हैं, जिनमें से एक में उन्होंने अपने बालों को भी कैरेबियाई तरीके से सजाया है, और उस पर लिखा है, 'बहामा मामा'...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
हीदी क्लुम, सनबर्न की समस्या, बहामा में हीदी क्लुम, Heidi Klum, Sunburnt Heidi Klum, Heidi Klum In Bahamas