नई दिल्ली:
बॉलीवुड फिल्मों में संगीत हमेशा से बेहद मजबूत और ज़रूरी पक्ष रहा है, लेकिन पिछले काफी समय से आइटम नंबरों ने भी धूम मचा रखी है... वह चाहे 'चिकनी चमेली...' रहा हो, या 'हलकट जवानी...', वर्ष 2012 में लगभग सभी बड़े सितारों ने आइटम नंबर कर-करके अपने चाहने वालों को लुभाए रखने के लिए एक से बढ़कर एक आइटम सॉन्ग पेश किए...
इसी कड़ी में गंभीर भूमिकाओं के लिए जानी जाती रहीं विद्या बालन और रानी मुखर्जी जैसी अभिनेत्रियां भी नहीं रुक पाईं, और उन्होंने भी आइटम नंबरों का ही दामन थामा... तो आइए, वर्ष 2012 के सबसे ज़्यादा चर्चित और लोकप्रिय आइटम सॉन्ग्स पर एक नज़र डालने के लिए निम्नलिखित लिंक पर क्लिक करें...
इसी कड़ी में गंभीर भूमिकाओं के लिए जानी जाती रहीं विद्या बालन और रानी मुखर्जी जैसी अभिनेत्रियां भी नहीं रुक पाईं, और उन्होंने भी आइटम नंबरों का ही दामन थामा... तो आइए, वर्ष 2012 के सबसे ज़्यादा चर्चित और लोकप्रिय आइटम सॉन्ग्स पर एक नज़र डालने के लिए निम्नलिखित लिंक पर क्लिक करें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आइटम नंबर, आइटम सॉन्ग, आइटम डांस, चिकनी चमेली, हलकट जवानी, फेविकोल, Item Numbers, Item Songs, Fevicol, Halkat Jawani