अगर अभी तक सोमवार आपका 'खून चूसने' में लगा है तो शाहरूख़ ख़ान के बेटे का यह वीडियो शायद आपके मूड को थोड़ा ठीक कर सकता है।
इस वीडियो में ख़ान के छोटे बेटे अबराम एक खुली कार की पिछली सीट पर डांस कर रहे हैं, वहीं पापा शाहरूख़ ड्राइव करने में लगे हैं। शाहरूख़ के एक फैन क्लब ने ट्विटर पर इसे पोस्ट किया है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।
इससे पहले भी एक फैन क्लब ने अबराम का एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें निर्देशक रोहित शेट्टी के साथ वह एक टॉय कार में नज़र आ रहे हैं।
इससे पहले पापा की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' के एक गाने में भी अबराम अपना डेब्यू कर चुके हैं।
इस बीच शाहरूख़ अपनी फिल्म दिलवाले की शूटिंग में व्यस्त हैं जिसमें काजोल, वरुण धवन और कृति सेनन भी उनके साथ नज़र आएंगे। यह फिल्म 18 दिसंबर को रिलीज़ होनी है।
इस वीडियो में ख़ान के छोटे बेटे अबराम एक खुली कार की पिछली सीट पर डांस कर रहे हैं, वहीं पापा शाहरूख़ ड्राइव करने में लगे हैं। शाहरूख़ के एक फैन क्लब ने ट्विटर पर इसे पोस्ट किया है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।
Here's the super cute video of AbRam dancing in the car . SRK is on the driving seat 😎 pic.twitter.com/nByLOuYNXK
— TEAM SHAH RUKH KHAN (@TSRK_FC) October 11, 2015इससे पहले भी एक फैन क्लब ने अबराम का एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें निर्देशक रोहित शेट्टी के साथ वह एक टॉय कार में नज़र आ रहे हैं।
Video : AbRam driving car with Rohit Shetty & @iamsrk watching it ❤️ #Dilwale pic.twitter.com/T6z5d5pqsk
— TEAM SHAH RUKH KHAN (@TSRK_FC) October 10, 2015इससे पहले पापा की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' के एक गाने में भी अबराम अपना डेब्यू कर चुके हैं।
इस बीच शाहरूख़ अपनी फिल्म दिलवाले की शूटिंग में व्यस्त हैं जिसमें काजोल, वरुण धवन और कृति सेनन भी उनके साथ नज़र आएंगे। यह फिल्म 18 दिसंबर को रिलीज़ होनी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं