विज्ञापन
This Article is From May 10, 2017

Viral Video: क्‍या देखा आपने अमिताभ बच्‍चन की नातिन नव्‍या नवेली नंदा का यह 'डांसिंग शो'

अब बिग बी की नातिन नव्‍या का एक डांसिंग वीडियो इंटरनेट पर काफी पसंद किया जा रहा था. अमिताभ बच्‍चन की नातिन नव्‍या नवेली नंदा यूं तो अक्‍सर अपने फोटो के चलते सोशल मीडिया पर चर्चा बटौरती रहती हैं लेकिन इस बार उनका एक प्राइवेट डांस वायरल हो रहा है.

Viral Video: क्‍या देखा आपने अमिताभ बच्‍चन की नातिन नव्‍या नवेली नंदा का यह 'डांसिंग शो'
नई दिल्‍ली: सेलेब्रिटीज के बच्‍चे अक्‍सर किसी न किसी कारण से सुर्खियां बटोरते रहते हैं. कभी श्रीदेवी की बेटी, जह्नावी कपूर अपने डांसिंग मूव्‍स के लिए इंटरनेट पर सनसनी बन जाती हैं तो कभी शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान का पुराना एटिंग वीडियो वायरल हो जाता है. ऐसे में अब बिग बी की नातिन नव्‍या का एक डांसिंग वीडियो इंटरनेट पर काफी पसंद किया जा रहा था. अमिताभ बच्‍चन की नातिन नव्‍या नवेली नंदा यूं तो अक्‍सर अपने फोटो के चलते सोशल मीडिया पर चर्चा बटौरती रहती हैं लेकिन इस बार उनका एक प्राइवेट डांस वायरल हो रहा है. दरअसल नव्‍या इस वीडियो में रणबीर कपूर के गाने 'दिल्‍ली वाली गर्लफ्रेंड' पर थिरकती दिख रही हैं. हालांकि नव्‍या का डांस देखकर आपको हंसी जरूर आ जाएगी क्‍योंकि वह यह डांस सिर्फ मस्‍ती के लिए करती नजरआ रही हैं.

ये वीडियो navya__nanda नाम से बने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया गया है. हालांकि यह इंस्‍टाग्राम अकाउंट वेरिफाइड नहीं है. वीडियो में ही आवाज आ रही है, 'नव्या का प्राइवेट शो'. यहां देखें नव्‍या का यह अनोख डांस-
 
 

#delhiwaligirlfriend . . . . #navyananda #navyanavelinanda

A post shared by Navya Naveli Nanda (@navya__nanda) on


अमिताभ बच्‍चन की बेटी और नव्या की मां श्वेता नंदा भले ही एक्टिंग क्षेत्र से दूर हों, लेकिन उनकी बेटी नव्या अपने नाना अमिताभ बच्चन, नानी जया बच्चन, मामा अभिषेक और मामी ऐश्वर्या राय की तरह सुर्खियों में बनी रहती हैं. मीडिया में आई खबरों की मानें तो नव्‍या भी बच्‍चन परिवार की तरह एक्टिंग में ही अपना करियर बनाना चाहती हैं.
 
 

#newinstagramupdate

A post shared by Navya Naveli Nanda (@navya__nanda) on


 
 

#throwback proud moment

A post shared by Navya Naveli Nanda (@navya__nanda) on


नातिन के साथ प्‍यानों का मजा लेते अमिताभ बच्‍चन.
 

हाल ही में श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर का भी एक पार्टी डांस सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ थाऋ इस वीडियो में जाह्नवी ऑफ-शोल्‍डर रेशमी रुपहली पोशाक में नजर आ रही थीं और दोस्‍तों के साथ ठुमके लगाती नजर आ रही थीं. हालांकि जाह्नवी का भी यह वीडियो उनके  नाम के एक इंस्‍टाग्राम अकाउंट से पोस्‍ट किया गया था जो वैरीफाइड नहीं था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com