विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2017

Viral Photo: छह महीने के हो गए रूही और यश, करण जौहर ने पोस्ट की तस्वीर

फिल्म इंटस्ट्री की ही तरह सोशल मीडिया पर भी करण जौहर अपना लोहा मनवाते आते रहे हैं. वे जिस तरह से चीजों को पेश करते हैं. उन्हें वायरल होने में देर नहीं लगती है

Viral Photo: छह महीने के हो गए रूही और यश, करण जौहर ने पोस्ट की तस्वीर
रूही और यश
नई दिल्ली: करण जौहर सुर्खियां बटोरना बखूबी जानते हैं, और समय-समय पर इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट करके वे ऐसा करते भी रहते हैं. अब उन्होंने अपने छह महीने के बच्चे रूही और यश की तस्वीर पोस्ट की है. उन्होंने इस तस्वीर के साथ रक्षा बंधन की बधाई दी है और मैसेज लिखा है, लव ऑफ माय लाइफ. इंस्टा पर इस तस्वीर के डालने के तुरंत बाद ही यह तस्वीर वायरल हो गई और हर कोई इन दो प्यारे-मासूमों को देखने में जुट गया, और लगा कमेंट करने. 

यह भी पढ़ेंः तकरार के बाद क्या करण जौहर की फिल्मों में नजर आएंगी काजोल? जानें एक्ट्रेस का जवाब

रूही और यश का जन्म सरोगेसी के जरिये हुआ था और समय से पहले जन्म होने की वजह से दोनों बच्चों को दो महीने तक अस्पताल में भी रहना पड़ा था. दोनों बच्चों का जन्म 7 फरवरी को हुआ था. करण ने बच्चों के जन्म की जानकारी भी सोशल मीडिया के जरिये ही दी थी.

VIDEO: बुक लॉन्च में करण जौहर और मीरा राजपूत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: