
बहन अलका के साथ अक्षय कुमार.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अक्षय कुमार ने जारी किया बहन का 'रक्षा बंधन स्पेशल' वीडियो
अक्षय से मिली खास सीख के बारे में वीडियो में बता रहीं अलका
इन दिनों फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' के प्रमोशन में बिजी हैं अक्षय
ये भी पढ़ें: शाहरुख खान बनारस गए और फ्री में पान खाकर लौट आए! ट्विटर पर हुए TROLL...
वह सिर्फ इतना ही कहता था कि अपना ध्यान खुद रखो. इस वजह से उनकी कई पार्टियां मिस हो जाती थी. लेकिन अलका को इस बात का एहसास तब हुआ जब उनकी बेटी को पढ़ाई के लिए अमेरिका जाना था और उन्हें उसकी बहुत चिंता हो रही थी. लेकिन जब बिटिया ने कहा कि मां क्या मैं वहा मैनेज कर लूंगी? तो अलका ने उनसे कहा कि अपना ध्यान तू खुद रखना. अलका ने इस सबसे बड़े मंत्र को देने के लिए अक्षय को थैंक्स कहा है.
देखें, भाई-बहन की प्यारी बॉन्डिंग से भरा यह Video
वीडियो के आखिर में अलका कहती है कि उनके भाई ने 'अपना ध्यान खुद रखने की' सबसे बड़ी सीख उन्हें दी है. जैसे ही अलका ऐसा बोलती हैं, अक्षय कुमार भी वीडियो में कूद पड़ते हैं और अपनी बहन के गालों पर बेहद ही प्यार से किस करते हैं.
ये भी पढ़ें: Viral Photo: जब संसद भवन पहुंचीं रेखा पर टिक गईं सबकी निगाहें, ट्विटर पर मिला ऐसा रिएक्शन
बता दें, अक्षय कुमार इन दिनों फिल्म 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' के प्रमोशन में बिजी हैं. भूमि पेडनेकर स्टारर यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं