विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2016

जानिए, 'गब्‍बर सिंह' के इस डॉयलाग के लिए सलमान को किसने दी थी सलाह

जानिए, 'गब्‍बर सिंह' के इस डॉयलाग के लिए सलमान को किसने दी थी सलाह
बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: बॉलीवुड एक्‍ट्रेस सोनम कपूर ने फिल्‍म 'नीरजा' के प्रचार-प्रसार के लिए अपने प्रशंसकों, दोस्‍तों और परिवार के सदस्‍यों से उनके लिए डर और साहस को व्‍यक्‍त करने के लिए वीडियो भेजने का आग्रह किया था।

राम माधवानी के निर्देशन वाली यह फिल्‍म एयर होस्‍टेस नीरजा भनोट की जिंदगी पर आधारित है। फिल्‍म 19 फरवरी को रिलीज हो रही है।

सलमान खान, शाहिद कपूर और आलिया भट्ट जैसे कलाकारों ने इस बारे में अपने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं।

इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट किए गए वीडियो में फिल्‍म 'प्रेम रतन धन पायो 'में सोनम के साथी कलाकार सलमान खान ने खुलासा किया है कि उनके लेखक पिता सलीम खान ने उन्‍हें वह सलाह दी, जो वे अपने बच्‍चों को दिया करते थे। इसी के आधार पर उन्‍होंने अपने अपने करियर की सबसे मशहूर फिल्‍म 'शोले' की स्क्रिप्‍ट लिखी थी। 'शोले' में गब्‍बर सिंह के किरदार ने यह डॉयलाग बोला था, 'जो डर गया वो मर गया।'
 
 
 

What was the legend Salim Khan's advice to his son @beingsalmankhan to conquer fear? Check it out..

A video posted by sonamkapoor (@sonamkapoor) on

 

One of my biggest fears is ........ #FearvsNeerja @sonamkapoor

A video posted by Parineeti Chopra (@parineetichopra) on

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सोनम कपूर, सलमान खान, नीरजा, आलिया भट्ट, शाहिद कपूर, परिणीति चोपड़ा, Sonam Kapoor, Salman Khan, Neerja, Alia Bhatt, Shahid Kapoor, Parineeti Chopra
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com