केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने 'मोहनजोदड़ो' को यूए सर्टिफिकेट दिया

केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने 'मोहनजोदड़ो' को यूए सर्टिफिकेट दिया

खास बातें

  • बिना कोई दृश्य काटे हुए यूए सर्टिफिकेट मिला
  • मोहनजोदड़ो 12 अगस्त को होगी रिलीज
  • स्वतंत्रता दिवस और रक्षा बंधन त्यौहार का मिलेगा फायदा
मुंबई:

मोहनजोदड़ो ऐसे दौर में रिलीज होने वाली फिल्म है जिस समय ज्यादातर फिल्मों पर कंटेट और दृश्यों को लेकर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड की कैंची लटकी होती है. बोर्ड को लेकर काफी विवाद भी हाल ही में देखा गया है. मगर आशुतोष गोवारिकर की फिल्म मोहनजोदड़ो को बोर्ड की ओर से यूए सर्टिफिकेट मिला है वह भी बिना कोई दृश्य काटे हुए.

फिल्म 12 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस वाले सप्ताह में रिलीज़ हो रही है. इसी दौरान रक्षाबंधन का त्यौहार भी है. ऐसे में फिल्म को यूए सर्टिफिकेट मिलने से यह साफ है कि यह पारिवारिक फिल्म है जिसका फायदा उसे मिलेगा.

मोहनजोदड़ो के ट्रेलर और प्रोमो से पहले ही साफ हो चुका है कि फिल्म साफ-सुथरी, ऐतिहासिक पृष्टभूमि पर है. फिल्म को मनोरंजक बनाने के लिए ऋतिक के एक्शन और डांस का भरपूर तड़का डाला गया है जिसके लिए वे जाने जाते हैं. इतिहास के पन्नों से निकलकर रुपहले परदे पर मोहनजोदड़ो की तहज़ीब देखने का इंतजार दर्शकों को है.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
अन्य खबरें