नई दिल्ली:
सनी लियोनी अक्सर अपने परिवार के बारे में किसी भी सवाल पर साफ जवाब नहीं देती और न ही उनका परिवार ही कभी सामने आया. लेकिन अपने भाई के सबसे अहम दिन पर सनी न केवल अपने भाई के साथ हर पल मौजूद रहीं बल्कि लोगों को भी इस बेहद निजी कार्यक्रम के बारे में बताया.
हाल ही में सनी लियोनी के भाई संदीप वोहरा की शादी हुई जिसके फोटो सनी लियोन ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शेयर किए. संदीप की शादी फैशन स्टाइलिस्ट करिश्मा नायडु से हुई है. सनी ने एक फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, 'मेरा छोटा भाई अब इतना छोटा नहीं रहा. बहुत खुशी है कि उसे अपना जीवनसाथी मिल गया.
वैसे तो सनी हमेशा ही काफी स्टाइलिश अंदाज में नजर आती हैं लेकिन अपने भाई की शादी में वह बिलकुल पांजाबी कुड़ी के लिबास में सजी दिखीं. सनी ने अपने भाई की शादी की सभी रस्मों में हिस्सा लिया और उनके फोटो भी शेयर किए. इस मौके पर सनी अकेली नहीं थी, बल्कि उनके पति डेनियल वेबर भी उनके साथ ही थे. सनी ने गुरुद्वारे में हुई इस शादी के कई फोटो शेयर किए हैं. सनी लियोनी जहां नीले और गोल्डन रंग के पटियाला सूट में थी तो डेनियल ने काले और गोल्डन रंग की शेरवानी पहनी.
एक्ट्रेस सनी लियोने को जल्द ही आप शाहरुख खान की आने वाली फिल्म 'रईस' में एक गाने में देखने वाले हैं. सनी लियोनी 2015 में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली भारतीय बनी हैं. इसके अलावा वह बीबीसी की 100 सबसे प्रभावशाली महिलाओं की सूची में भी शामिल हो चुकी हैं.
हाल ही में सनी लियोनी के भाई संदीप वोहरा की शादी हुई जिसके फोटो सनी लियोन ने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शेयर किए. संदीप की शादी फैशन स्टाइलिस्ट करिश्मा नायडु से हुई है. सनी ने एक फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, 'मेरा छोटा भाई अब इतना छोटा नहीं रहा. बहुत खुशी है कि उसे अपना जीवनसाथी मिल गया.
वैसे तो सनी हमेशा ही काफी स्टाइलिश अंदाज में नजर आती हैं लेकिन अपने भाई की शादी में वह बिलकुल पांजाबी कुड़ी के लिबास में सजी दिखीं. सनी ने अपने भाई की शादी की सभी रस्मों में हिस्सा लिया और उनके फोटो भी शेयर किए. इस मौके पर सनी अकेली नहीं थी, बल्कि उनके पति डेनियल वेबर भी उनके साथ ही थे. सनी ने गुरुद्वारे में हुई इस शादी के कई फोटो शेयर किए हैं. सनी लियोनी जहां नीले और गोल्डन रंग के पटियाला सूट में थी तो डेनियल ने काले और गोल्डन रंग की शेरवानी पहनी.
Best buddies!! @DanielWeber99 @hitendra1480 @yofrankay @gypsyqveen @chefsundeep @KarishmaNaidu14 me Gege!! pic.twitter.com/96uSbQHMci
— Sunny Leone (@SunnyLeone) December 12, 2016
An amazing wedding and even more awesome were our hosts. Thank you @SunnyLeone and @DanielWeber99 for a lovely weekend! pic.twitter.com/g5jP7dN97f
— Chunky Monkey (@gypsyqveen) December 13, 2016
Family !!! pic.twitter.com/OPNw4NBWoM https://t.co/4G7SXuZ7Vw
— Daniel Weber (@DanielWeber99) December 11, 2016
एक्ट्रेस सनी लियोने को जल्द ही आप शाहरुख खान की आने वाली फिल्म 'रईस' में एक गाने में देखने वाले हैं. सनी लियोनी 2015 में सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली भारतीय बनी हैं. इसके अलावा वह बीबीसी की 100 सबसे प्रभावशाली महिलाओं की सूची में भी शामिल हो चुकी हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Sunny Leone, Sunny Leone Brother Wedding, Sunny Leone Husband, सनी लियोनी, सनी लियोनी के भाई की शादी, सनी लियोनी पति