
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पल पल दिल के पास से कर रहे हैं बेटे को लॉन्च
मनाली में कर रहे हैं शूट
खुद ही कर रहे फिल्म को डायरेक्ट
यह भी पढ़ें : फिल्म 'घायल वंस अगेन' की रिलीज़ टली, 5 फरवरी को आएगी
सनी देओल ने ट्वीट किया हैः मेरी दादी और मैं. वे मेरे लिए सब कुछ थीं और आज भी हैं क्योंकि उन्हीं की वजह से मैं किसी को भी हर्ट नहीं कर सकता. मेरा प्यार. मेरी एंजल. मेरी दादी मां.
सनी देओल ने इस तस्वीर के जरिये ने अतीत के गलियारों में लौटने की कोशिश की है. सनी देओल बॉलीवुड के उन कुछेक सितारों में से हैं जो ज्यादा लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं करते हैं और बॉलीवुड पार्टियों से तो कोसों दूर रहते हैं. हालांकि अभी कुछ दिन पहले इंटरनेट पर डिंपल कपाड़िया के साथ उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हो गई थीं. जिनमें दोनों एक साथ बैठे नजर आ रहे थे. इन तस्वीरों के आने के साथ ही उनके अफेयर की पुरानी खबरें फिर से ताजा हो गई थीं. हालांकि सनी देओल पूरी तरह से करन के करियर पर फोकस कर रहे हैं.My grandmom and I. She was and is my everything, because of her I will never hurt anyone. #mylove #myangel #grandmother pic.twitter.com/UkylIOAk0B
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) October 11, 2017
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं