नई दिल्ली:
चाहे 'बिग बॉस' का घर हो या फिर कोई अवॉर्ड फंक्शन, सलमान खान का अगर मन हो तो वह गाना गाने से कभी परहेज नहीं करते. लेकिन मंगलवार को अपने भाई सोहेल खान के जन्मदिन पर सलमान कुछ ऐसे मूड में आए कि उन्होंने फिर अपने हमेशा के अंदाज में गाना गाया. उनका गाया गया यह खाना लोगों को इतना पसंद आया कि ट्विटर पर भाईजान के इस गाने की खूब तारीफ भी हुई है.
मंगलवार को सोहेल के जन्मदिन पर एक पार्टी रखी गई जिसमें सिर्फ घर के लोगों और करीबी दोस्तों को ही शामिल किया गया था. इन बेहद नजदीकी लोगों में गायक मीका सिंह भी शामिल थे जो सलमान खान के लिए फिल्म 'किक' का गाना 'जुम्मे की रात है' और 'सुल्तान' का 'लगे 440 वोल्ट' गाने गा चुके हैं. मीका सिंह ने इस पार्टी का एक छोटा सा वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया है, जिसमें आप सलमान खान और मीका सिंह को गाना गाता हुआ देख सकते हैं. उनके साथ सोहेल भी हैं लेकिन वह अपने लिए गाये जा रहे इस गाने का सिर्फ लुत्फ उठा रहे हैं.
मीका और सलमान ने मिल के सोहेल के लिए 'बार बार दिन ये आए' गाना गाया. गाना गाते हुए सलमान गाने के कुछ बोल भूल गए और फिर वह मदद के लिए मीका की तरफ देखते भी दिख रहे हैं. लेकिन जैसे ही सलमान को गाना याद आता जाता है वह जोर-जोर से साथ में गाने लगते हैं. इस वीडियो में सलमान खान की पुरानी गर्लफ्रेंड और खान परिवार की करीबी संगीता बिजलानी भी दिख रही हैं जो अक्सर घर के कार्यक्रमों में शरीक होती हैं. सलमान खान का जन्मदिन भी 6 दिन बाद यानी 27 दिसंबर को है और 51 साल के होने वाले हैं. इस मौके पर सलमान अपने फैन्स के लिए उनका 'एप' भी लेकर आ रहे हैं.
इसके अलावा बिग बॉस के शो में भी अक्सर मौका मिलने पर होस्ट बने सलमान गाना गाते हुए दिख जाते हैं. सलमान खान दिन में भी भाई सोहेल के लिए फोटो ट्वीट कर के सोहेल को बधाईयां दे चुके हैं.
सलमान के गाना गाने का शौक इससे पहले भी कई मौके पर सामने आ चुका है. फिल्म 'किक' के लिए 'हैगओवर' और अपनी फिल्म 'हीरो' का टाइटल ट्रैक सलमान खान गा चुके हैं.
मंगलवार को सोहेल के जन्मदिन पर एक पार्टी रखी गई जिसमें सिर्फ घर के लोगों और करीबी दोस्तों को ही शामिल किया गया था. इन बेहद नजदीकी लोगों में गायक मीका सिंह भी शामिल थे जो सलमान खान के लिए फिल्म 'किक' का गाना 'जुम्मे की रात है' और 'सुल्तान' का 'लगे 440 वोल्ट' गाने गा चुके हैं. मीका सिंह ने इस पार्टी का एक छोटा सा वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया है, जिसमें आप सलमान खान और मीका सिंह को गाना गाता हुआ देख सकते हैं. उनके साथ सोहेल भी हैं लेकिन वह अपने लिए गाये जा रहे इस गाने का सिर्फ लुत्फ उठा रहे हैं.
Happy birthday to the most amazing person @SohailKhan ... thanxx big bro @BeingSalmanKhan for such an amazing party..gm good night pic.twitter.com/IkqZy5FxsQ
— King Mika Singh (@MikaSingh) December 21, 2016
मीका और सलमान ने मिल के सोहेल के लिए 'बार बार दिन ये आए' गाना गाया. गाना गाते हुए सलमान गाने के कुछ बोल भूल गए और फिर वह मदद के लिए मीका की तरफ देखते भी दिख रहे हैं. लेकिन जैसे ही सलमान को गाना याद आता जाता है वह जोर-जोर से साथ में गाने लगते हैं. इस वीडियो में सलमान खान की पुरानी गर्लफ्रेंड और खान परिवार की करीबी संगीता बिजलानी भी दिख रही हैं जो अक्सर घर के कार्यक्रमों में शरीक होती हैं. सलमान खान का जन्मदिन भी 6 दिन बाद यानी 27 दिसंबर को है और 51 साल के होने वाले हैं. इस मौके पर सलमान अपने फैन्स के लिए उनका 'एप' भी लेकर आ रहे हैं.
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) December 20, 2016
इसके अलावा बिग बॉस के शो में भी अक्सर मौका मिलने पर होस्ट बने सलमान गाना गाते हुए दिख जाते हैं. सलमान खान दिन में भी भाई सोहेल के लिए फोटो ट्वीट कर के सोहेल को बधाईयां दे चुके हैं.
सलमान के गाना गाने का शौक इससे पहले भी कई मौके पर सामने आ चुका है. फिल्म 'किक' के लिए 'हैगओवर' और अपनी फिल्म 'हीरो' का टाइटल ट्रैक सलमान खान गा चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं