दुबई:
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान अभिनीत फिल्म ‘हैपी न्यू ईयर’ से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को अनुमानत: 50 लाख डॉलर की आमदनी हुई है।
फिल्म आयोग ने कहा है कि फिल्म से अनुमानत: 50 लाख डॉलर की आमदनी हुई है। इसका और अधिक सटीक आंकड़ा इस महीने बाद में या अगले महीने आ सकता है।
‘द नेशनल’ की खबर के अनुसार अमीरात की अर्थव्यवस्था को हुए आर्थिक लाभ में होटल कमरों के किराए, उड़ान, उपकरणों और स्थान के किराए से होने वाली आमदनी शामिल है।
फिल्म ‘हैपी न्यू ईयर’ की शूटिंग में तीन सप्ताह का समय लगा और यह पहली ऐसी फिल्म है जिसकी लगभग अधिकतर शूटिंग अमीरात में हुई है। फिल्म अगले वर्ष प्रदर्शित होगी।
फिल्म आयोग बॉलीवुड से और आमदनी की उम्मीद है क्योंकि दो और फिल्मों की पहले ही पुष्टि हो चुकी है। आयोग ने इन फिल्मों की विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं कराई।
फिल्म आयोग ने कहा है कि फिल्म से अनुमानत: 50 लाख डॉलर की आमदनी हुई है। इसका और अधिक सटीक आंकड़ा इस महीने बाद में या अगले महीने आ सकता है।
‘द नेशनल’ की खबर के अनुसार अमीरात की अर्थव्यवस्था को हुए आर्थिक लाभ में होटल कमरों के किराए, उड़ान, उपकरणों और स्थान के किराए से होने वाली आमदनी शामिल है।
फिल्म ‘हैपी न्यू ईयर’ की शूटिंग में तीन सप्ताह का समय लगा और यह पहली ऐसी फिल्म है जिसकी लगभग अधिकतर शूटिंग अमीरात में हुई है। फिल्म अगले वर्ष प्रदर्शित होगी।
फिल्म आयोग बॉलीवुड से और आमदनी की उम्मीद है क्योंकि दो और फिल्मों की पहले ही पुष्टि हो चुकी है। आयोग ने इन फिल्मों की विस्तृत जानकारी उपलब्ध नहीं कराई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं