विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2016

पापा शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना को लेकर गए डिनर पर...

पापा शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना को लेकर गए डिनर पर...
शाहरुख और सुहाना रेस्त्रां से बाहर निकलते हुए
मुंबई: सुहाना खान ट्विटर पर ट्रेंड कर रही हैं - वजह है पापा शाहरुख खान के साथ मुंबई के एक रेस्त्रां में वह डिनर करने गईं थीं। 16 साल की सुहाना ने इस मौके पर एक सफेद स्कर्ट और नीले रंग की शर्ट पहनी हुई थी, वहीं खान ने हेडबैंड पहन रखा था। पापा और बेटी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही हैं। हालांकि इस डिनर में परिवार के लाडले अबराम नदारद है - वैसे भी यह डिनर काफी देर रात हुआ था, तब तक तो शायद अबराम सो जाते होंगे।

इन दिनों मुंबई के मन्नत में शाहरुख, सुहाना और अबराम ही हैं। गौरी खान तो लंदन में अपने बड़े बेटे आर्यन के कॉलेज की तैयारी में लगी हुई हैं।
 
 

Shopping#for#my#18#year#old ... Super#fun#day#selfridges@s33mam

A photo posted by Gauri Khan (@gaurikhan) on



हाल ही में आर्यन ने अपने स्कूल की पढ़ाई पूरी की है और उनके ग्रेजुएशन डे के मौके पर पूरा खान परिवार वहां मौजूद था। इसके बाद शाहरुख, सुहाना और अबराम वापस मुबंई लौट आए -
 

इस बीच अबराम का तीसरा जन्मदिन हवाई जहाज़ में मनाया गया -
 
 

Birthday celebrations 30,000 ft from the ground. The chips r here now waiting for the colas & cake.

A photo posted by Shah Rukh Khan (@iamsrk) on


शाहरुख खान की हालिया फिल्म 'फैन' थी और अब वह राहुल ढोलकिया की 'रईस' में मुख्य भूमिका में है जिसमें नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी और माहिरा खान भी काम कर रहे हैं। फिल्म जनवरी 2017 में रिलीज़ होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहरुख खान, सुहाना, अबराम, गौरी खान, Shahrukh Khan, Suhana, AbRam, Gauri Khan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com