सेलेना गोम्ज़ का फाइल चित्र
लॉस एंजिलिस:
गायिका और अभिनेत्री सेलेना गोम्ज़ इन दिनों अपने से बड़ी उम्र के किसी पुरुष के साथ वक्त बिताने के लिए बहुत बेसब्र हैं। खासकर, जब से उन्हें अभिनेता जॉर्ज क्लूनी पसंद आने लगे हैं, वह उनसे दोस्ती करने के सपने देखने लगी हैं।
इससे पूर्व सेलेना गोम्ज़ अपने से छोटी उम्र के गायक जस्टिन बीबर के साथ रिश्ते में थीं। वेबसाइट कॉन्टेक्टम्यूज़िक.काम के अनुसार, 21-वर्षीय सेलेना गोम्ज़ अभिनेता लोगान लरमैन को भी पसंद करने लगी थीं। हाल ही में सेलेना गोम्ज़ से उनकी पसंद के पुरुष के बारे में पूछा गया तो उन्होंने वेबसाइट आईऑनलाइन.काम को बताया, "पहले मुझे लोगान लरमैन पसंद थे, पर अब मेरा दिल जॉर्ज क्लूनी पर आ गया है..."
ख़बर है कि सेलेना गोम्ज़ की मां मैंडी और सौतेले पिता ब्रायन टीफी ने उन्हें पूर्व पुरुष मित्र जस्टिन बीबर से दूर रहने की सलाह दी है। उन्हें लगता है कि जस्टिन बीबर के साथ दोस्ती रखने से सेलेना गोम्ज़ का अपने माता-पिता और बहन ग्रेसी इलियट के साथ रिश्ते में बुरा असर पड़ेगा।
इससे पूर्व सेलेना गोम्ज़ अपने से छोटी उम्र के गायक जस्टिन बीबर के साथ रिश्ते में थीं। वेबसाइट कॉन्टेक्टम्यूज़िक.काम के अनुसार, 21-वर्षीय सेलेना गोम्ज़ अभिनेता लोगान लरमैन को भी पसंद करने लगी थीं। हाल ही में सेलेना गोम्ज़ से उनकी पसंद के पुरुष के बारे में पूछा गया तो उन्होंने वेबसाइट आईऑनलाइन.काम को बताया, "पहले मुझे लोगान लरमैन पसंद थे, पर अब मेरा दिल जॉर्ज क्लूनी पर आ गया है..."
ख़बर है कि सेलेना गोम्ज़ की मां मैंडी और सौतेले पिता ब्रायन टीफी ने उन्हें पूर्व पुरुष मित्र जस्टिन बीबर से दूर रहने की सलाह दी है। उन्हें लगता है कि जस्टिन बीबर के साथ दोस्ती रखने से सेलेना गोम्ज़ का अपने माता-पिता और बहन ग्रेसी इलियट के साथ रिश्ते में बुरा असर पड़ेगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सेलेना गोम्ज़, जॉर्ज क्लूनी, प्रेम संबंध, सेलेना गोम्ज़ के अफेयर, जस्टिन बीबर, Selena Gomez, George Clooney, Justin Bieber