विज्ञापन
This Article is From Feb 19, 2012

जोहान्सन को मिला नया ब्वॉयफ्रेंड

जोहान्सन  को मिला नया  ब्वॉयफ्रेंड
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
हॉलीवुड की दिलकश अभिनेत्री स्कारलेट जोहान्सन नए ब्वॉयफ्रेंड नेट नयलर के साथ रोमांस कर रही हैं। स्कारलेट को हवाई बीच पर नयलर का चुंबन लेते हुए भी देखा गया।
लॉस एंजिलिस: हॉलीवुड की दिलकश अभिनेत्री स्कारलेट जोहान्सन नए ब्वॉयफ्रेंड नेट नयलर के साथ रोमांस कर रही हैं। खबरों के मुताबिक, पांच महीनों से नेट के साथ डेटिंग कर रही 27 वर्षीय अभिनेत्री को न्यूयॉर्क में अपने लिए नया घर तलाशते नए ब्वॉयफ्रेंड के साथ देखा गया है।

जोहान्सन के एक दोस्त ने बताया कि 2010 के दिसंबर में रयान रेनाल्डस से वह अलग हो गई थीं। उसे खुश देखकर अच्छा लग रहा है। इस अभिनेत्री को हाल ही में एक तस्वीर में हवाई बीच पर नयलर का चुंबन लेते हुए देखा गया है।

रेनाल्डस के साथ तीन साल तक शादीशुदा जिंदगी बिताने के बाद जोहान्सन ने 51 वर्षीय सीन पेन के साथ डेटिंग की, लेकिन बाद में वह उनसे जुदा हो गईं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
स्कारलेट जोहान्सन, Scarlett Johansson
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com