फिल्म अभिनेता ऋषि कपूर. (फाइल फोटो)
मुंबई:
मशहूर अभिनेता ऋषि कपूर का कहना है कि अगर उनके पिता राज कपूर पर बायोपिक बनी तो परिवार यह सुनिश्चित करेगा कि उसे सनसनीखेज बनाए बिना सच्चे अर्थों में बयां किया जाए. अभिनेता ने कहा कि मैं समझ सकता हूं कि आज की पीढ़ी कपूर की निजी एवं पेशेवर जिंदगी के बारे में जानने को इच्छुक है, लेकिन अगर बायोपिक बनी तो कहानी के साथ पूरी सावधानी बरती जाएगी.
यह भी पढ़ें : जब ऋषि कपूर की इस हरकत पर राज कपूर ने जड़ दिया था उन्हें झापड़
VIDEO: कपूर परिवार ने सड़कों पर उतर कर मनाया गणेशोत्सव
'लोग बायोपिक के जरिए असली राज कपूर को जाने'
ऋषि ने एक इंटरव्यू में कहा, हम ऐसा कुछ नहीं करना चाहते, जिससे फिल्म जगत के किसी भी परिवार को ठेस पहुंचे. उन्होंने कहा, कई रिश्ते थे जिनका मैंने अपनी पुस्तक में उल्लेख किया था. आप उससे किसी भी तरह इनकार नहीं कर सकते, तो फिर ऐसा करना ही क्यों. मैं न किसी की भावनाओं को आहत करना चाहता हूं और न कोई बखेड़ा खड़ा करना चाहता हूं. हम उसे सनसनीखेज नहीं बनाना चाहते. हम चाहते हैं कि लोग उनकी बायोपिक के जरिए असली राज कपूर को जाने.
इनपुट: भाषा
यह भी पढ़ें : जब ऋषि कपूर की इस हरकत पर राज कपूर ने जड़ दिया था उन्हें झापड़
VIDEO: कपूर परिवार ने सड़कों पर उतर कर मनाया गणेशोत्सव
'लोग बायोपिक के जरिए असली राज कपूर को जाने'
ऋषि ने एक इंटरव्यू में कहा, हम ऐसा कुछ नहीं करना चाहते, जिससे फिल्म जगत के किसी भी परिवार को ठेस पहुंचे. उन्होंने कहा, कई रिश्ते थे जिनका मैंने अपनी पुस्तक में उल्लेख किया था. आप उससे किसी भी तरह इनकार नहीं कर सकते, तो फिर ऐसा करना ही क्यों. मैं न किसी की भावनाओं को आहत करना चाहता हूं और न कोई बखेड़ा खड़ा करना चाहता हूं. हम उसे सनसनीखेज नहीं बनाना चाहते. हम चाहते हैं कि लोग उनकी बायोपिक के जरिए असली राज कपूर को जाने.
इनपुट: भाषा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं