विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2013

रिहाना रख रहीं एलियनों पर नजर

रिहाना रख रहीं एलियनों पर नजर
फाइल फोटो
लॉस एजेंलिस: गायिका रिहाना के बारे में खबर है कि वह अंतरिक्ष में एलियनों के चिन्ह देखने के लिए उतावली हैं और इसके लिए एक आदमी को नियुक्त किया है, जो उन्हें अंतरिक्ष में एलियनों से संबंधित गतिविधि की सूचना देगा।

रिहाना (25) मानती हैं कि ब्रह्मांड में पृथ्वी के अलावा भी कहीं जीवन है और कहीं न कहीं अंतरिक्ष जीवों का अस्तित्व जरूर है।

वेबसाइट 'डेलीस्टार डॉट को डॉट यूके' के अनुसार एक सूत्र ने बताया, रिहाना को पूरा यकीन है कि उनके जीते जी एक बार जरूर एलियनों का धरती पर आगमन होगा। इसलिए उन्होंने एक आदमी की मदद से अंतरिक्ष में होने वाली गतिविधियों पर नजर रखनी शुरू की है।

रिहाना को इस काम के लिए रखे गए आदमी को मेहनताना देने से भी परहेज नहीं है।

सूत्र ने कहा, उनका आदमी हर समय उनके संपर्क में रहता है, ताकि अंतरिक्ष में घटने वाली गतिविधियों के बारे में रिहाना को तत्काल सूचित कर सके।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रिहाना, एलियनों पर रिहाना, Rihanna, Rihanna On Alien