मुंबई:
अभिनेता जॉनी लीवर ने निर्देशक उमंग कुमार की आगामी फिल्म 'सरबजीत' में अभिनेता रणदीप हुड्डा के शानदार अभिनय की सराहना की है। 'सरबजीत' भारतीय किसान सरबजीत सिंह की जीवनी पर आधारित है। उन्हें पाकिस्तान में जासूसी और आतंकवाद का आरोपी ठहराया गया था। अप्रैल 2013 में लाहौर की एक जेल में अन्य कैदियों ने उन पर हमला कर मार डाला था। रणदीप, फिल्म में सरबजीत सिंह के किरदार में नजर आएंगे।
जॉनी लीवर ने ट्विटर पर रणदीप की सराहना की। जॉनी ने लिखा, 'सरबजीत' का प्रोमो देखा। रणदीप हुड्डा ने शानदार अभिनय किया है। फिल्म देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।
रणदीप ने जॉनी के संदेश को रिट्वीट किया और अपनी प्रशंसा करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।
फिल्म में ऋचा चड्ढा भी हैं। फिल्म सरबजीत की बहन दलबीर कौर के नजरिए से दिखाई गई है। दलबीर कौर का किरदार ऐश्वर्य राय बच्चन ने निभाया है।
Watched the promo of #SarbjitMovie @RandeepHooda shows his brilliant acting. I can't wait to see. pic.twitter.com/RDDlsxOAAQ
— Johnny Lever (@SirJohnnyLever) May 4, 2016
जॉनी लीवर ने ट्विटर पर रणदीप की सराहना की। जॉनी ने लिखा, 'सरबजीत' का प्रोमो देखा। रणदीप हुड्डा ने शानदार अभिनय किया है। फिल्म देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।
रणदीप ने जॉनी के संदेश को रिट्वीट किया और अपनी प्रशंसा करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।
फिल्म में ऋचा चड्ढा भी हैं। फिल्म सरबजीत की बहन दलबीर कौर के नजरिए से दिखाई गई है। दलबीर कौर का किरदार ऐश्वर्य राय बच्चन ने निभाया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं