मुंबई:
बॉलीवुड के कामयाब सितारों को अंडरवर्ल्ड से धमकियां मिलने का सिलसिला कतई नया नहीं है, और अब इसकी चपेट में पार्श्वगायक और अभिनेता सोनू निगम आ गए लगते हैं, जिन्हें देश के मोस्ट वॉन्टेड अपराधी तथा अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम के गैंग की तरफ से धमकियां मिल रही हैं।
सूत्रों ने बताया है कि सोनू निगम को पिछले कुछ समय से 'डी' कंपनी के डॉन छोटा शकील की तरफ से धमकी-भरे फोन कॉल और एसएमएस मिल रहे हैं, ताकि वह अपने शो आयोजित करने वाली ईवेन्ट मैनेजमेंट कंपनी के साथ जारी करार को तोड़कर दुबई-स्थित डॉन की बताई कंपनी से करार कर लें।
सूत्रों ने कहा कि धमकियों में कहा जा रहा है कि अगर सोनू निगम ने उनका कहना नहीं माना तो मुंबई के एक प्रभावशाली परिवार की महिला के साथ सोनू निगम की मित्रता की पोल खोलकर उन्हें बदनाम कर दिया जाएगा। अंडरवर्ल्ड डॉन का दावा है कि उसके पास सोनू निगम और उनकी इस महिला मित्र के बीच फोन पर हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग मौजूद है।
इस वक्त विदेश में मौजूद सोनू निगम ने इस मामले में कोई आधिकारिक शिकायत (एफआईआर) दर्ज नहीं करवाई है, लेकिन पुलिस को फोन पर मामले की जानकारी दे दी है, और पुलिस इस शिकायत के बाद उन्हें सुरक्षा उपलब्ध कराने जा रही है। उल्लेखनीय है कि सोनू निगम की मौजूदा ईवेन्ट मैनेजमेंट कंपनी ने उनके लिए अगले साल एक वर्ल्ड टूर आयोजित किया है, जिसमें बॉलीवुड के कई नामी-गिरामी सितारे भी हिस्सा लेंगे। अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील अब इसी टूर की खातिर अपनी पसंदीदा दुबई-स्थित कंपनी से करार करने के लिए सोनू निगम को धमकी दे रहा है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, छोटा शकील चाहता है कि सोनू निगम यह करार दुबई में बसे अल्ताफ नामक एक व्यक्ति की कंपनी के साथ करें। पिछले एक महीने में छोटा शकील और अल्ताफ ने इस सिलसिले में कई बार सोनू निगम को फोन किया, और जब उन्होंने उनके कॉल उठाने बंद कर दिए, तो उन्होंने एसएमएस में धमकियां देनी शुरू कर दीं।
सूत्रों ने बताया है कि सोनू निगम को पिछले कुछ समय से 'डी' कंपनी के डॉन छोटा शकील की तरफ से धमकी-भरे फोन कॉल और एसएमएस मिल रहे हैं, ताकि वह अपने शो आयोजित करने वाली ईवेन्ट मैनेजमेंट कंपनी के साथ जारी करार को तोड़कर दुबई-स्थित डॉन की बताई कंपनी से करार कर लें।
सूत्रों ने कहा कि धमकियों में कहा जा रहा है कि अगर सोनू निगम ने उनका कहना नहीं माना तो मुंबई के एक प्रभावशाली परिवार की महिला के साथ सोनू निगम की मित्रता की पोल खोलकर उन्हें बदनाम कर दिया जाएगा। अंडरवर्ल्ड डॉन का दावा है कि उसके पास सोनू निगम और उनकी इस महिला मित्र के बीच फोन पर हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग मौजूद है।
इस वक्त विदेश में मौजूद सोनू निगम ने इस मामले में कोई आधिकारिक शिकायत (एफआईआर) दर्ज नहीं करवाई है, लेकिन पुलिस को फोन पर मामले की जानकारी दे दी है, और पुलिस इस शिकायत के बाद उन्हें सुरक्षा उपलब्ध कराने जा रही है। उल्लेखनीय है कि सोनू निगम की मौजूदा ईवेन्ट मैनेजमेंट कंपनी ने उनके लिए अगले साल एक वर्ल्ड टूर आयोजित किया है, जिसमें बॉलीवुड के कई नामी-गिरामी सितारे भी हिस्सा लेंगे। अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा शकील अब इसी टूर की खातिर अपनी पसंदीदा दुबई-स्थित कंपनी से करार करने के लिए सोनू निगम को धमकी दे रहा है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, छोटा शकील चाहता है कि सोनू निगम यह करार दुबई में बसे अल्ताफ नामक एक व्यक्ति की कंपनी के साथ करें। पिछले एक महीने में छोटा शकील और अल्ताफ ने इस सिलसिले में कई बार सोनू निगम को फोन किया, और जब उन्होंने उनके कॉल उठाने बंद कर दिए, तो उन्होंने एसएमएस में धमकियां देनी शुरू कर दीं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं