विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2016

गीत की रिकॉर्डिंग के दौरान रो पड़ीं यह सिंगर, महेश भट्ट भी हो गए भावुक

गीत की रिकॉर्डिंग के दौरान रो पड़ीं यह सिंगर, महेश भट्ट भी हो गए भावुक
मुंबई: सिंगर पलक मुच्चल, महेश भट्ट के टेलीविजन धारावाहिक 'नामकरण' के शीर्षक गीत 'लोरी' की रिकॉडिंग के दौरान रो पड़ी. पलक ने कहा, 'जब मैं गीत की रिकॉर्डिंग कर रही थी, तो इसके बोल मेरी गहराई तक गए. स्टूडियो में मेरी मां भी थीं और महेश भट्ट भी भावुक हो गए.'

स्टार प्लस पर 12 सितंबर से होगा शो का प्रसारण
पलक ने कहा, 'लोरी एक तोहफा है, जो महेश सर ने मुझे दिया. यह गीत बहुत खूबसूरत है और मेरे दिल के करीब है. उम्मीद है लोगों को यह बहुत पसंद आएगा.' इस टेलीविजन चैनल स्टार प्लस पर 12 सितंबर से होगा. इसकी कहानी 10 साल की अवनी के इर्द-गिर्द घूमती है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गायिका, पलक मुच्छल, महेश भट्ट, टेलीविजन धारावाहिक, नामकरण, Singer, Mahesh Bhatt, TV Show, Naamkaran, Palak Muchhal