विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2013

केली ब्रुक का पलटवार, केटी प्राइस का आचरण 'महिला जैसा' नहीं...

केली ब्रुक का पलटवार, केटी प्राइस का आचरण 'महिला जैसा' नहीं...
केटी प्राइस की टिप्पणी पर केली ब्रुक ने कहा, "यह टिप्पणी सुनकर मैं निराश हूं... मेरे हिसाब से किसी महिला द्वारा किसी महिला के बारे में ऐसी बातें कहना भद्रता नहीं है।"
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लॉस एंजिलिस: हॉलीवुड अभिनेत्री केली ब्रुक का कहना है कि वह सुपरमॉडल केटी प्राइस द्वारा की गई टिप्पणी से नाराज़ नहीं हैं, बल्कि उन्हें केटी प्राइस की बात से निराशा हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि केटी प्राइस का यह आचरण किसी 'महिला जैसा नहीं' है।

दरअसल, केटी प्राइस ने हाल ही में केली ब्रुक के बारे में एक आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसमें उन्होंने केटी को 'एक ऐसी गाय जैसी दिखने वाली बताया था, जिसने अभी तक किसी बछड़े को जन्म नहीं दिया...'

वेबसाइट मिरर.को.यूके के मुताबिक केली ब्रुक ने कहा, "उन्होंने जो कहा, वह सुनकर मुझे काफी निराशा हुई... जहां तक मेरी बात है, किसी महिला द्वारा किसी अन्य महिला के बारे में यह बात सार्वजनिक रूप से कहना भद्रता नहीं है।"

वैसे अपने पूर्व पुरुष मित्र डैनी सिप्रियानी के साथ समय बिता रहीं केली ब्रुक इस बात को ज्यादा महत्व नहीं दे रही हैं, और उनके मुताबिक वह इस टिप्पणी से नाराज़ नहीं हैं, बस, निराश हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कैली ब्रुक, केली ब्रुक, केटी प्राइस, Kelly Brook, Katie Price, Danny Cipriani
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com