लंदन:
फिल्म अभिनेत्री केटी होम्स का कहना है कि उनका विवाह विच्छेद बहुत बड़ी समस्या नहीं है, क्योंकि कई लोगों की परेशानियां उनसे कहीं ज़्यादा बड़ी हैं...
हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज़ से तलाक होजाने के बाद पहली बार प्रतिक्रिया दे रही 33-वर्षीय केटी होम्स ने कहा कि अनगिनत लोग अनगिनत समस्याओं से जूझ रहे हैं और कई लोगों की समस्याएं तो बहुत ज़्यादा बड़ी हैं...
सन ऑनलाइन की खबर ने केटी होम्स के हवाले से बताया है, "मैं सभी संदर्भों में देखने की कोशिश करती हूं... बहुत-से लोग ऐसे हैं, जो भाग्यशाली तो बिल्कुल नहीं हैं।"
हाल ही में कॉस्मेटिक कंपनी 'बॉबी ब्राउन' का पहला सेलिब्रिटी चेहरा घोषित की गई केटी होम्स का कहना है कि विवाह असफल होने का उन्हें कोई पछतावा नहीं है...
हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज़ से तलाक होजाने के बाद पहली बार प्रतिक्रिया दे रही 33-वर्षीय केटी होम्स ने कहा कि अनगिनत लोग अनगिनत समस्याओं से जूझ रहे हैं और कई लोगों की समस्याएं तो बहुत ज़्यादा बड़ी हैं...
सन ऑनलाइन की खबर ने केटी होम्स के हवाले से बताया है, "मैं सभी संदर्भों में देखने की कोशिश करती हूं... बहुत-से लोग ऐसे हैं, जो भाग्यशाली तो बिल्कुल नहीं हैं।"
हाल ही में कॉस्मेटिक कंपनी 'बॉबी ब्राउन' का पहला सेलिब्रिटी चेहरा घोषित की गई केटी होम्स का कहना है कि विवाह असफल होने का उन्हें कोई पछतावा नहीं है...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
केटी होम्स, टॉम क्रूज़, टॉम क्रूज, Katie Holmes, Tom Cruise, केटी होम्स का तलाक, Katie Holmes' Divorce