
यह फोटो इंस्टाग्राम के @deepika.padukone.fanpage से लिया गया है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सोमवार को ऋषिकेश में अपनी मां के साथ नजर आईं दीपिका पादुकोण
दीपिका ने ऋषिकेश में की गंगा आरती
स्वामी चिदांनंद के साथ नजर आईं दीपिका पादुकोण
दीपिका के द्वारा आरती के और इस आश्रम के कई फोटो सोशल मीडिया पर नजर आ रहे हैं.
its religious time for #DeepikaPadukone as she arrive at #rishikesh @deepikapadukone @RanveerOfficial pic.twitter.com/enPFreiNuP
— Cinema Holics (@cinemaaholics) April 3, 2017
बता दें कि दीपिका हमेशा अपनी फिल्मों की रिलीज से पहले सिद्धी विनायक मंदिर जरूर जाती हैं. वह जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' में पद्मावती का किरदार करते हुए नरज आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह और शाहिद कपूर हैं. फिल्म में दिखाए जाने वाले इतिहास को लेकर राजस्थान में कुछ समूह इस फिल्म का विरोध कर चुके हैं. इस फिल्म में राजस्थान के राजपूताना घराने की रानी पद्मावती की कहानी दिखाई जा रही है. इसी के चलते इस फिल्म के राजस्थान में लगे सेट पर करणी सेना के लोगों ने तोड़ फोड़ की थी. वहीं मार्च में महाराष्ट्र के कोल्हापुर में भी फिल्म के सेट पर तोड़फोड़ की गई थी. कई अज्ञात लोगों ने सेट को आग के हवाले कर दिया. पूरा सेट जलकर खाक हो गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं