विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2012

मुंबई में बसेरा तलाश रही हैं इलियाना डि'क्रूज़

मुंबई में बसेरा तलाश रही हैं इलियाना डि'क्रूज़
दक्षिण की सफल अभिनेत्री इलिएना डिक्रूज बॉलीवुड में कदम जमाना चाहती हैं और यही कारण है कि वह अपने लिए यहां एक बसेरा खोज रही हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई: दक्षिण की सफल अभिनेत्री इलियाना डि'क्रूज़ बॉलीवुड में कदम जमाना चाहती हैं और यही कारण है कि वह अपने लिए यहां एक बसेरा खोज रही हैं।

इलियाना डि'क्रूज़ सपनों के इस शहर में अपने लिए उपयुक्त लॉन्चिंग पैड खोज रही हैं। इलियाना की पहली बॉलीवुड फिल्म 'बर्फी!' 14 सितम्बर को रिलीज हो रही है। अनुराग बासु द्वारा निर्देशित इस फिल्म में इलियाना डि'क्रूज़ ने रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा के साथ काम किया है। 24 साल की इलियाना डि'क्रूज़ ने कहा, मेरे माता-पिता गोवा में रहते हैं। मैं मुम्बई में घर की तलाश में हूं, जिससे कि वे मेरे पास आकर रह सकें। मैं मुम्बई में ही रहना चाहती हूं।


वर्ष 2006 में तेलुगू फिल्म 'देवदासू' के साथ अपने कैरियर की शुरुआत करने वाली इलियाना ने अब तक दक्षिण की 'पोकिरी', 'जलसा' और 'किक' में काम किया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इलियाना डी'क्रूज़, Ileana D'Cruz, एलिना डी'क्रूज़, एलियाना डी'क्रूज़, एलिना डि'क्रूज़, एलियाना डि'क्रूज़, इलियाना डि'क्रूज़, एलिना डीक्रूज़, एलियाना डीक्रूज़, इलियाना डीक्रूज़, बर्फी, Barfi, बरफी, Ranbeer Kapoor, रणबीर कपूर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com