अमांडा बाइन्स का फाइल चित्र
लॉस एंजिलिस:
हॉलीवुड अभिनेत्री अमांडा बाइन्स ने लॉस एंजिलिस के अस्पताल यूसीएलए मेडिकल सेंटर (UCLA Medical Center) से डिस्चार्ज हो गई हैं, और अब ख़बर है कि वह मालिबू स्थित पुनर्वास केंद्र 'द कैन्यन' में अपने मनोरोग का इलाज करा रही हैं।
वेबसाइट टीएमज़ेड.कॉम के मुताबिक, 'द कैन्यन' में चर्चित हस्तियों का उपचार किया जाता रहा है और अमांडा बाइन्स के गंभीर मानसिक रोग का इलाज यहां चल रहा है। एक सूत्र ने कहा, "अमांडा इस पुनर्वास केंद्र 'द कैन्यन' में लगभग तीन सप्ताह पहले आई हैं... वह लोगों से काफी कम मिल रही हैं और अपनी जगह से कभी-कभी बाहर जाती हैं..."
अपने वकील तमार आरमिनाक के जरिये रिक और लिन बाइन्स ने टीएमज़ेड.कॉम को जानकारी दी कि अमान्डा बाइन्स को पुनर्वास केंद्र 'द कैन्यन' में लाने का फैसला यूसीएलए मेडिकल सेंटर के डॉक्टरों की सलाह से लिया गया, जो अमान्डा का मनोवैज्ञानिक इलाज कर रहे थे।
वेबसाइट टीएमज़ेड.कॉम के मुताबिक, 'द कैन्यन' में चर्चित हस्तियों का उपचार किया जाता रहा है और अमांडा बाइन्स के गंभीर मानसिक रोग का इलाज यहां चल रहा है। एक सूत्र ने कहा, "अमांडा इस पुनर्वास केंद्र 'द कैन्यन' में लगभग तीन सप्ताह पहले आई हैं... वह लोगों से काफी कम मिल रही हैं और अपनी जगह से कभी-कभी बाहर जाती हैं..."
अपने वकील तमार आरमिनाक के जरिये रिक और लिन बाइन्स ने टीएमज़ेड.कॉम को जानकारी दी कि अमान्डा बाइन्स को पुनर्वास केंद्र 'द कैन्यन' में लाने का फैसला यूसीएलए मेडिकल सेंटर के डॉक्टरों की सलाह से लिया गया, जो अमान्डा का मनोवैज्ञानिक इलाज कर रहे थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अमांडा बाइन्स, पुनर्वास केंद्र द कैन्यन, मालिबू पुनर्वास केंद्र, यूसीएलए मेडिकल सेंटर, Amanda Bynes, UCLA Medical Center