विज्ञापन
This Article is From Jan 01, 2020

इस हॉलीवुड एक्ट्रेस ने बनवाया चेहरे पर टैटू, Photo हुई वायरल

एक्ट्रेस अमांडा बायंस (Amanda Bynes) ने अपने चेहरे पर टैटू बनवाया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है.

इस हॉलीवुड एक्ट्रेस ने बनवाया चेहरे पर टैटू, Photo हुई वायरल
अमांडा बायंस (Amanda Bynes) का फोटो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

हॉलीवुड एक्ट्रेस अमांडा बायंस (Amanda Bynes) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक फोटो शयेर किया है. उनके द्वारा इंस्टाग्राम पर साझा की गई उनकी एक तस्वीर को देखकर लगता है कि उन्होंने अपने चेहरे पर एक टैटू बनवाया है. डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक, 33 वर्षीय इस एक्ट्रेस अमांडा बायंस (Amanda Bynes Photo)ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक सेल्फी साझा की है, जिसमें उनके बाए गाल पर आंखों के बिल्कुल नीचे दिल के आकार के एक टैटू को साफ देखा जा सकता है. एक्ट्रेस का यह फोटो इंटरनेट पर छाया हुआ है.

शाहरुख खान ने नए साल पर दी जबरदस्त पार्टी, देखें Inside Pics

A post shared by Amanda Bynes (@amandabynesreal) on

दिशा पटानी ने कड़ाके की ठंड में अपनाया यह लुक, खूब वायरल हो रहा Video

एक्ट्रेस अमांडा बायंस (Amanda Bynes) का ये 'दिल' के आकार का टैटू ब्लैक इंक से बनाया गया है. यह एक सिंपल टैटू है. उन्होंने अपनी इस टैटू वाली तस्वीर को एक एलियन इमोजी के साथ साझा किया है और इसके साथ ही अमांडा बायंस (Amanda Bynes) ने अपने प्रोफाइल से कमेंट करने का ऑप्शन हटा दिया है, जिसके चलते उनकी इस तस्वीर पर कोई कमेंट नहीं है.

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com