इंदौर:
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार से पेशेवर जलन की बात को सिरे से खारिज करते हुए फिल्म अभिनेता सुनील शेट्टी ने कहा कि वह अपने समकालीन अदाकार की कामयाबी से प्रेरित हैं।
अपनी अगली फिल्म ‘मेरे दोस्त पिक्चर अभी बाकी है’ के प्रचार में जुटे शेट्टी ने कहा, ‘मेरे मन में अक्षय के लिए किसी तरह की जलन नहीं है, बल्कि उनकी कामयाबी और बेहतरीन अभिनय मुझे प्रेरित करता है। लेकिन मैं आज भी खुद को होड़ में शामिल मानता हूं।’
फिल्म ‘बलवान’ (1992) से बॉलीवुड में कदम रखने वाले अभिनेता ने कहा, ‘हिन्दी फिल्म जगत में अक्षय और मेरे करियर की शुरुआत तकरीबन एक साथ ही हुई थी, लेकिन आज उनके और मेरे फिल्मी करियर में कोई फर्क है, तो हो सकता है कि इसकी वजह मेरा गलत फिल्में चुनना हो।’ बहरहाल, वह कहते हैं, ‘मैं अपने फिल्मी करियर और जिंदगी से खुश हूं। मैंने लगातार नए निर्देशकों के साथ काम किया और यह मेरा अपना फैसला था... गलतियां मैंने खुद कीं।’
शेट्टी ने फिल्म ‘राउडी राठौड़’ में बढ़िया अभिनय के लिए अक्षय की तारीफों के पुल बांधे और कहा कि बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी कुमार’ ने इसमें सर्वश्रेष्ठ भूमिका निभाई है।
वैसे अक्षय की तर्ज पर शेट्टी भी लम्बे समय बाद ‘एक्शन अवतार’ में नजर आने जा रहे हैं।
50 वर्षीय अभिनेता ने बताया, ‘मैं लगातार दो फिल्मों में एक्शन भूमिका में नजर आऊंगा। इनमें से एक फिल्म का नाम एनिमी है, जबकि दूसरी फिल्म एक पुलिस वाले और उसके मुखबिर की कहानी पर आधारित है।’
अपनी अगली फिल्म ‘मेरे दोस्त पिक्चर अभी बाकी है’ के प्रचार में जुटे शेट्टी ने कहा, ‘मेरे मन में अक्षय के लिए किसी तरह की जलन नहीं है, बल्कि उनकी कामयाबी और बेहतरीन अभिनय मुझे प्रेरित करता है। लेकिन मैं आज भी खुद को होड़ में शामिल मानता हूं।’
फिल्म ‘बलवान’ (1992) से बॉलीवुड में कदम रखने वाले अभिनेता ने कहा, ‘हिन्दी फिल्म जगत में अक्षय और मेरे करियर की शुरुआत तकरीबन एक साथ ही हुई थी, लेकिन आज उनके और मेरे फिल्मी करियर में कोई फर्क है, तो हो सकता है कि इसकी वजह मेरा गलत फिल्में चुनना हो।’ बहरहाल, वह कहते हैं, ‘मैं अपने फिल्मी करियर और जिंदगी से खुश हूं। मैंने लगातार नए निर्देशकों के साथ काम किया और यह मेरा अपना फैसला था... गलतियां मैंने खुद कीं।’
शेट्टी ने फिल्म ‘राउडी राठौड़’ में बढ़िया अभिनय के लिए अक्षय की तारीफों के पुल बांधे और कहा कि बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी कुमार’ ने इसमें सर्वश्रेष्ठ भूमिका निभाई है।
वैसे अक्षय की तर्ज पर शेट्टी भी लम्बे समय बाद ‘एक्शन अवतार’ में नजर आने जा रहे हैं।
50 वर्षीय अभिनेता ने बताया, ‘मैं लगातार दो फिल्मों में एक्शन भूमिका में नजर आऊंगा। इनमें से एक फिल्म का नाम एनिमी है, जबकि दूसरी फिल्म एक पुलिस वाले और उसके मुखबिर की कहानी पर आधारित है।’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं