उत्तरी गोवा के मोपा में मनोहर पर्रिकर हवाई अड्डा 2,870 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तरी गोवा के मोपा में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पहले चरण का उद्घाटन किया.उन्होंने गोवा के दिवंगत मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के नाम पर हवाई अड्डे का नामकरण किया.मनोहर पर्रिकर का मार्च 2019 में निधन हो गया था.
- पीएम मोदी ने कहा,"मोपा में अत्याधुनिक हवाईअड्डे से गोवा में पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ कनेक्टिविटी में काफी सुधार होगा. मनोहर पर्रिकर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा आज देश में बुनियादी ढांचे के प्रति बदली हुई सरकार की सोच और दृष्टिकोण का प्रमाण है. हमने देश के सबसे छोटे शहरों में हवाई यात्रा सुविधा के लिए पहल की है.
- उत्तरी गोवा के मोपा में यह हवाई अड्डा 2,870 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है. डाबोलिम में मौजूदा हवाई अड्डे के अलावा राज्य में यह दूसरा हवाई अड्डा होगा.
- पहले चरण में हवाईअड्डे पर सालाना 44 लाख यात्रियों को सुविधाएं देने की क्षमता होगी और पूरी परियोजना पूरी होने के बाद यह सुविधाएं एक साल में एक करोड़ यात्रियों तक पहुंच जाएंगी.
- डाबोलिम हवाई अड्डे की क्षमता एक वर्ष में 85 लाख यात्रियों को सुविधाएं देने की है, लेकिन इसमें कार्गो परिवहन की सुविधा नहीं है.यह सुविधा नए हवाई अड्डे पर होगी.
- मोपा में नया हवाई अड्डा स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देगा और पर्यटन के लिए यह एक बड़ा प्रोत्साहन होगा. उत्तरी गोवा पहले से ही एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है.
- दिवंगत मुख्यमंत्री के बेटे उत्पल पर्रिकर ने पहले कहा था कि अगर हवाईअड्डे का नाम उनके पिता के नाम पर रखा जाता है तो यह 'खुशी का पल' होगा.
- पीएम मोदी ने नवंबर 2016 में मोपा एयरपोर्ट की आधारशिला रखी थी.
- जीएमआर गोवा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने ट्वीट्स की एक श्रृंखला में कहा कि यह सुविधा राज्य के सामाजिक-आर्थिक विकास को बढ़ावा देगी.
- कंपनी ने कहा कि एविएशन स्किल डेवलपमेंट सेंटर और एक पुलिस स्टेशन के निर्माण में 3-डी मोनोलिथिक प्रीकास्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है.
- इसमें कहा गया है, "बेहतर कनेक्टिविटी के लिए 5जी अनुकूल आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया गया है." तेजी से चेक-इन के लिए सेल्फ-बैगेज ड्रॉप का भी विकल्प है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai Hotel Fire News: मुंबई एयरपोर्ट के पास Hotel Fairmont में लगी आग | Breaking News