विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2023

Good Friday 2023 : आज है गुड फ्राइडे, क्यों मनाया जाता है यह दिन, जानें डिटेल यहां

Festival 2023 : आपको बता दें कि गुड फ्राईडे के 40 दिन पहले से उपवास रखते हैं. कुछ लोग केवल शुक्रवार को उपवास करते हैं. गुड फ्राई डे के दिन घर में सजावट की वस्तुओं को ढ़क दिया जाता है. इस दिन काले कपड़े पहनकर चर्च में शोक मनाया जाता है. 

Good Friday 2023 : आज है गुड फ्राइडे, क्यों मनाया जाता है यह दिन, जानें डिटेल यहां
Good Friday : आपको बता दें कि गुड फ्राईडे के 40 दिन पहले से उपवास रखते हैं.

Good Friday kab hai : इस बार गुड फ्राई डे 07 अप्रैल 2023 को मनाया जाएगा. ईसाइ धर्म को मानने वाले लोग इस दिन प्रभु यीशू को याद करते हैं. गुड फ्राई डे को यीशू के बलिदान दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह पर्व हर साल ईस्टर संडे से पहले आने वाले शुक्रवार को मनाया जाता है. इस दिन चर्च में प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाता है. लेकिन सवाल ये है कि इस दिन को गुड फ्राई डे क्यों कहा जाता है और इस दिन कौन से ऐसे काम हैं जो नहीं करने चाहिए.

कब से शुरू हो रहा है हिन्दू महीना वैशाख? यहां जाने तारीख और इस मास में किए जाने वाले जरूरी काम

गुड फ्राईडे क्यों मनाते हैं

  • ऐसी मान्यता है कि मानव जाति की रक्षा के लिए प्रभु यीशू ने बलिदान दे दिया था. यीशू को यहूदी शासकों ने शारीरिक और मानसिक रूप से कई यातनाएं दीं और उन्हें सूली पर चढ़ा दिया. जिस दिन यीशू को सूली पर चढ़ाया गया था वो दिन शुक्रवार था. इसलिए यह दिन गुड फ्राईडे के रूप में जाना जाता है. इसको लेकर एक और मान्यता है कि सूली पर चढ़ाए जाने के 3 दिन बाद यानी रविवार को ईसा मसीह जीवित हो उठे थे जिसके कारण ईस्टर संडे को जश्न के रूप में मनाते हैं ईसाइ घर्म के लोग.

गुड फ्राईडे को क्या ना करें

  • ईसाई धर्म को मानने वाले लोग इस दिन घंटी नहीं बजाते हैं. इस दिन चर्च में शांति के साथ प्रार्थना और प्रायश्चित करते हैं. इस दिन लोग प्रभु यीशू से अपने गुनाहों के लिए माफी भी मांगते हैं.

  • आपको बता दें कि गुड फ्राईडे के 40 दिन पहले से उपवास रखते हैं. कुछ लोग केवल शुक्रवार को उपवास करते हैं. गुड फ्राई डे के दिन घर में सजावट की वस्तुओं को ढ़क दिया जाता है. इस दिन काले कपड़े पहनकर चर्च में शोक मनाया जाता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com