विज्ञापन
This Article is From Oct 11, 2019

Sharad Purnima 2019: इन मैसेजेस से दें बधाई शरद पूर्णिमा की हार्दिक बधाई

Kojagara Purnima 2019: शरद पूर्णिमा (Sharad Purnima) इस बार 13 अक्टूबर को मनाई जा रही है. अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को शरद पूर्णिमा कहा जाता है. हिंदू धर्म में इस पूर्णिमा (Purnima) का खास महत्व होता है.

Sharad Purnima 2019: इन मैसेजेस से दें बधाई शरद पूर्णिमा की हार्दिक बधाई
Sharad Purnima (शरद पूर्णिमा)
नई दिल्ली:

Kojagara Purnima 2019: शरद पूर्णिमा (Sharad Purnima) इस बार 13 अक्टूबर को मनाई जा रही है. अश्विन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को शरद पूर्णिमा कहा जाता है. हिंदू धर्म में इस पूर्णिमा (Purnima) का खास महत्व होता है. मान्यता है कि इस पूर्णिमा के दिन निकलने वाला चांद 16 कलाओं से युक्त होकर धरती पर अमृत की वर्षा करता है. माना जाता है कि 16 कलाओं ये युक्त मनुष्य ही सर्वोत्तम पुरुष माना जाता है और भगवान श्रीकृष्‍ण ने 16 कलाओं के साथ जन्‍म लिया था. वहीं, इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा (Laxmi Puja) करने का विधान होता है और शरद पूर्णिमा की खीर (Sharad Purnima Kheer) का काफी महत्व होता है. अगर आप भी शरद पूर्णिमा मना रहे हैं तो पहले इन मैसेजेस से इस पूर्णिमा की बधाई जरूर दें.

Sharad Purnima 2019: जानिए शरद पूर्णिमा की तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और खीर का महत्‍व

शरद पूर्णिमा का चांद सबसे सुंदर होता है
और सबसे ज्यादा आशीर्वाद देता है
आशा है इस रात आप सभी पर
चन्द्रमा का भरपूर आशीर्वाद बरसे
शरद पूर्णिमा की हार्दिक बधाइयां


संग गोपियां राधा चली कृष्ण के द्वार
कान्हा के सांवले रंग की बिखरे छटा अपार
पूर्णिमा के उज्जवल प्रकाश में मिली वो कृष्ण से
रास लीला आज होगी और नाचेगा सारा संसार
शरद पूर्णिमा की हार्दिक बधाई


शरद पूर्णिमा की रात लेकर आती है अपने साथ अमृत वर्षा
जो भर देती है हमारे जीवन को सुख और समृद्धि से
आशा है ये त्योहार आपके जीवन में नई उमंग लेकर आए
आप सभी को शरद पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं


चांद सी शीतलता, शुभ्रता, कोमलता, उदारता, प्रेमलता
आपको और आपके परिवार को प्रदान हो
शरद पूर्णिमा की शुभकामनाएं


आओ साथ मिलकर शरद पूर्णिमा के चन्द्रमा का आशीर्वाद
सिर नवा कर पाएं और जीवन को समृद्ध बनाएं
शरद पूर्णिमा की शुभकामनाएं


शरद पूर्णिमा को आप
और आपके परिवार पर
सोमरस बरसे और
सुख समृद्धि की वर्षा हो
शरद पूर्णिमा की शुभकामनाएं


आश्विन मास की पूर्णिमा का रंग है निराला
इस दिन चमके चन्द्रमा सबसे प्यार
बिखेर कर अपनी चांदनी दे हमको वो अपना आशीर्वाद
ये है कामना इस साल, हर साल
शुभ शरद पूर्णिमा

Sharad Purnima 2019: कोजागर पूर्णिमा के दिन ऐसे करें लक्ष्मी पूजन, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्‍व

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com