विज्ञापन

Kumbh Sankranti 2025: कल है कुंभ संक्रांति, जानिए किन चीजों का दान करना माना जाता है बेहद शुभ

Kumbh Sankranti Puja: हिंदू धर्म में कुंभ संक्रांति की विशेष धार्मिक मान्यता होती है. इस दिन स्नान-दान का विशेष महत्व है. 

Kumbh Sankranti 2025: कल है कुंभ संक्रांति, जानिए किन चीजों का दान करना माना जाता है बेहद शुभ
Kumbh Sankranti Surya Puja: कुंभ संक्रांति पर सूर्य देव की पूजा की जाती है.

Kumbh Sankranti 2025: धार्मिक मान्यतानुसार कुंभ संक्रांति के दिन भगवान सूर्य का पूजन किया जाता है. कुंभ संक्रांति के दिन ही भगवान सूर्य मकर राशि से निकलकर कुंभ राशि में गोचर (Surya Gochar) करते हैं. ऐसे में इस दिन विभिन्न अनुष्ठान आदि किए जाते हैं. कुंभ संक्रांति के दिन सूर्य देव की उपासना, दान और गंगा स्नान करने का अत्यधिक महत्व होता है. माना जाता है कि कुंभ संक्रांति के दिन पूरे मनोभाव से पूजा की जाए तो घर में सुख, समृद्धि और सौभाग्य की प्राप्ति होती है. इसके अलावा, कुंभ संक्रांति की पूजा करने पर मनोकामनाओं की पूर्ति हो जाती है. पंचांग के अनुसार, इस साल 12 फरवरी, बुधवार के दिन कुंभ संक्रांति होने जा रही है. ऐसे में यहां जानिए कुंभ संक्रांति के अवसर पर किन चीजों का दान करना बेहद शुभ माना जाता है. 

Falgun Ekadashi 2025: फाल्गुन माह में रखा जाएगा विजया और आमलकी एकादशी का व्रत, जानिए तिथि और शुभ मुहूर्त

कुंभ संक्रांति के दिन शुभ मुहूर्त | Kumbh Sankranti Shubh Muhurt

कुंभ संक्रांति के दिन पुण्य और महापुण्य काल का शुभ मुहूर्त बन रहा है. इस दिन पुण्य काल दोपहर 12 बजकर 36 मिनट से शुरू होने वाला है और शाम 6 बजकर 10 मिनट पर समाप्त हो जाएगा. कुंभ संक्रांति पर 12 फरवरी के दिन महापुण्य काल शाम 4 बजकर 19 मिनट पर शुरू होने वाला है. महापुण्य काल का समापन शाम 6 बजकर 10 मिनट पर हो जाएगा. 

किन चीजों का दान करना चाहिए 

दान की विशेष धार्मिक मान्यता होती है. कुंभ संक्रांति के दिन खासतौर से कुछ चीजों का दान करना बेहद शुभ कहा जाता है. इस दिन गुड़ का दान किया जा सकता है. गुड़ का दान करने पर माना जाता है कि इससे भगवान सूर्य की स्थिति कुंडली में मजबूत होती है. कुंभ संक्रांति पर तिल का दान भी किया जा सकता है. तिल का दान करने पर शनि देव के बुरे प्रभाव कम होते हैं. इसके अतिरिक्त कुंभ संक्रांति के दिन अन्न, धन, सुहाग सामग्री और खिचड़ी का दान किया जा सकता है. जीवन में खुशहाली और सुख-समृद्धि पाने के लिए इन चीजों का दान किया जाता है. 

कुंभ संक्रांति पर क्या दान नहीं करना चाहिए 

मान्यतानुसार कुंभ संक्रांति के दिन फटे कपड़ों का दान नहीं करना चाहिए. कहते हैं ऐसा करने पर शनि देव नाराज हो सकते हैं और जातक के जीवन में संकट आ सकते हैं. तेल का दान करना भी अशुभ माना जाता है. इस दिन लोहे की चीजों का दान भी नहीं करना चाहिए. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: