Chaitra Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि से इन 4 राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन, मां दुर्गा की बरसेगी कृपा

Chaitra Navratri: इस नवरात्रि में 4 राशियों के जातक विशेष रूप से मां दुर्गा की कृपा से प्रगति और समृद्धि का अनुभव करेंगे. यह समय उनके लिए अच्छे दिन लाएगा और जीवन में खुशहाली का रास्ता खोलेगा. आइए जानते हैं ये 4 राशि कौन सी हैं-

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नवरात्रि में 4 राशि के जातकों पर बरसेगी मां दुर्गा कि कृपा.

Chaitra Navratri: इस साल चैत्र नवरात्रि की शुरुआत 30 मार्च से हो रही है, जिसका समापन 6 अप्रैल को होगा. नवरात्रि के नौ दिन मां दुर्गा के नौ अलग-अलग रूपों को समर्पित होते हैं. 30 मार्च का दिन रविवार है यानी इस बार नवरात्र रविवार से शुरू हो रहे हैं, इसलिए माता हाथी पर सवार होकर आएंगी. शास्त्रों में देवी की हाथी की पालकी को बहुत शुभ माना गया है. इसके साथ ही नवरात्रि पर अमृत सिद्धि योग और सर्वार्थ सिद्धि योग का संयोग बन रहा है, जिससे भी ये 9 दिन और शुभ हो जाते हैं और खासकर कुछ राशियों के लिए बेहद लाभदायक रहने वाले हैं. आइए जानते हैं ये राशि कौन सी हैं.

नवरात्रि में इन राशि के जातकों पर बरसेगी मां दुर्गा कि कृपा

कर्क राशि (Cancer)

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नवरात्रि के 9 दिन कर्क राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ हो सकते हैं. इस दौरान आप अपने व्यक्तिगत और पेशेवर जीवन में कई बड़े बदलाव देख सकते हैं. मां दुर्गा की कृपा से आपके प्रयासों में सफलता मिल सकती है, पुराने अटके काम बन सकते हैं, करियर में जबरदस्त तरक्की मिल सकती है, साथ ही आर्थिक स्थिति में भी सुधार हो सकता है.

भारत में हैं कई खास मंदिर, जहां दर्शन करने से दूर हो जाती है पैसों की तंगी

कन्या राशि (Virgo)

कन्या राशि के जातकों के लिए यह नवरात्रि बहुत शुभ समय लेकर आएगी. खासकर करियर और शिक्षा से जुड़े मामलों में सफलता मिल सकती है. मां दुर्गा की कृपा से आपके पुराने नुकसान की भरपाई होने के आसार हैं और स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा. इस दौरान परिवार और मित्रों के साथ रिश्ते मजबूत होंगे और सामाजिक स्थिति में भी सुधार होगा.

Advertisement
तुला राशि (Libra)

तुला राशि के जातकों के लिए भी यह नवरात्रि के दिन शुभ रहने वाले हैं. नौकरी और व्यापार में उन्नति होने की संभावना है.  घर-परिवार में कोई शुभ या मांगलिक कार्य संपन्न होगा.  मां दुर्गा की कृपा से प्रगति और समृद्धि का अनुभव करेंगे.

Advertisement
मकर राशि (Capricorn)

इन सब से अलग मकर राशि के जातकों के लिए भी चैत्र नवरात्रि विशेष रूप से लाभकारी रहने वाली है. इस दौरान आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और आपके द्वारा लिए गए फैसले फायदेमंद साबित होंगे. कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत को मान्यता मिलेगी, नौकरी के अवसर मिल सकते हैं. किसी धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने से विशेष फल मिलेने के योग हैं.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Advertisement

Featured Video Of The Day
Waqf की संपत्तियों पर Atiq Ahmed के परिवार का कब्जा, NDTV के पास जांच Report और FIR की कॉपी |UP News