West Bengal Board Exam 2023: पश्चिम बंगाल बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं 23 फरवरी से, एग्जाम का पूरा शेड्यूल देखें

West Bengal Board Exam 2023: पश्चिम बंगाल बोर्ड ने अगले साल होने वाली 10वीं बोर्ड परीक्षा की तिथियों का ऐलान कर दिया है. बंगाल बोर्ड की 10वीं की परीक्षा 23 फरवरी से शुरू होंगी, जो 4 मार्च 2023 तक चलेगी.

West Bengal Board Exam 2023: पश्चिम बंगाल बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं 23 फरवरी से, एग्जाम का पूरा शेड्यूल देखें

West Bengal Board Exam 2023: पश्चिम बंगाल बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं 23 फरवरी से

नई दिल्ली:

WBBSE Madhyamik Pariksha 2023: पश्चिम बंगाल बोर्ड (West Bengal Board) ने अगले साल होने वाली 10वीं बोर्ड परीक्षा की तिथियों का ऐलान कर दिया है. पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) की साल 2023 में होने वाली माध्यमिक परीक्षा यानी कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा फरवरी माह में शुरू होगी. बंगाल बोर्ड की 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं (class 10th board examination) 23 फरवरी से शुरू होगी, जो 4 मार्च 2023 तक चलेंगी. बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbbse.wb.gov.in पर परीक्षा का पूरा शेड्यूल उपलब्ध है, जहां से पश्चिम बंगाल बोर्ड की 10वीं परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र चेक कर सकते हैं. माध्यमिक परीक्षा (secondary examination) राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर केवल एक शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा सुबह 11:45 बजे शुरू होगी, जो दोपहर 3 बजे तक चलेगी. वहीं प्रश्नों को पढ़ने के लिए छात्रों को 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा.

casugvp8

जानें किस दिन होगी कौन सी परीक्षा

पश्चिम बंगाल बोर्ड की 10वीं की बोर्ड परीक्षा 23 फरवरी से शुरू होगी. पहले दिन छात्रों को फर्स्ट लैंग्वेज की परीक्षा देनी होगी. नीचे देखें किस दिन होगी कौन सी परीक्षा-

-23 फरवरी को फर्स्ट लैंग्वेज

-24 फरवरी को सेकेंड लैंग्वेज

-25 फरवरी को जियोग्राफिक

-27 फरवरी को हिस्ट्री

-28 फरवरी को लाइफ साइंस

- 2 मार्च को मैथमेटिक्स

-3 मार्च को फिजिकल साइंस

-4 मार्च को ऑपशनल इलेक्ट्रिव सब्जेक्ट

-6, 9, 10, 11 और 13 मार्च को फिजिकल एजुकेशन और सोशल सर्विस की परीक्षा होगी

-28, 29, 30, 31 और 1 अप्रैल को वर्क एजुकेशन की परीक्षा होगी. 

CUET PG Result 2022: सीयूईटी पीजी के नतीजे आ चुके हैं, इस परीक्षा में 6 छात्रों को मिले हैं 100 पर्सेंटाइल

अन्य परीक्षा की तारीखें

पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अतिरिक्त परीक्षाओं की तारीखें भी जारी की हैं.  WBBSE के अनुसार, शॉर्टहैंड और टाइपराइटिंग परीक्षा केवल कोलकाता और सिलीगुड़ी में आयोजित की जाएगी. वहीं सिलाई और सुई कार्य की परीक्षा चार घंटे पंद्रह मिनट की होगी. संगीत गायन और संगीत वाद्य परीक्षा दो घंटे पंद्रह मिनट की होगी. वहीं  कंप्यूटर एप्लीकेशन का पेपर दो घंटे पैंतालीस मिनट जबकि वोकेशनल पेपर एक घंटा पैंतालीस मिनट का ही होगा.

प्राइम टाइम : राजस्‍थान में गहलोत समर्थकों के तेवर से कांग्रेस संकट में, पायलट का कर रहे विरोध

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com