UPSSSC PET 2022: अक्टूबर में होगी पीईटी परीक्षा, एग्जाम मोड और परीक्षा का पैटर्न जानें

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा पीईटी परीक्षा का आयोजन 15 और 16 अक्टूबर को किया जाना है. इस परीक्षा के लिए 37 लाख 63 हजार आवेदकों ने पंजीकरण कराया है.

UPSSSC PET 2022: अक्टूबर में होगी पीईटी परीक्षा, एग्जाम मोड और परीक्षा का पैटर्न जानें

UPSSSC PET 2022: अक्टूबर में होगी पीईटी परीक्षा, एग्जाम मोड और परीक्षा का पैटर्न जानें

नई दिल्ली:

UPSSSC PET 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने प्रीलिम्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (PET) की नई तारीखें जारी कर दी हैं. इस संबंध में एक नोटिस आयोग द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जारी की गई है. यूपीएसएसएससी पीईटी की परीक्षा 18 सितंबर 2022 को होने वाली थी, जिसे अगले महीने तक के लिए टाल दिया गया है. UPSSSC अब अक्टूबर के महीने में 15 और 16 तारीख को परीक्षा आयोजित करेगा. वहीं उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा परीक्षा की तारीख से कुछ दिन पहले यूपी पीईटी 2022 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे.

इस साल यूपी पीईटी परीक्षा के लिए 37 लाख 63 हजार आवेदकों ने पंजीकरण कराया है. उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में UPSSSC PET परीक्षा के जरिए समूह सी स्तर के हजारों पदों को भरा जाएगा. यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार विभिन्न पदों के लिए मुख्य परीक्षा में बैठने के लिए योग्य होंगे, जिसमें जूनियर सहायक, यूपी लेखपाल, एक्स-रे तकनीशियन, और अन्य समूह बी और सी पद शामिल हैं.

परीक्षा का पैटर्न

यूपीएसएसएससी पीईटी परीक्षा में 100 मल्टीप्ल च्वाइस ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाते हैं. इसमें प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होता है. प्रश्नों के गलत उत्तर देने पर अंकों की कटौती की जएगी. वहीं इस परीक्षा में भारत का इतिहास, भारतीय संविधान और लोक प्रशासन, सामान्य विज्ञान, एलिमेंट्री अर्थमेटिक, सामान्य हिंदी, जनरल इंग्लिश, लॉजिकल रीजनिंग, करेंट अफेयर्स, जनरल अवेयरनेस, पैसेज, ग्राफ इंटरप्रिटेशन और टेबल इंटरप्रिटेशन एनालिसिस जैसे कुल 15 टॉपिक्स से प्रश्न पूछे जाएंगे.

परीक्षा का मोड

यह परीक्षा ऑफलाइन मोड में होगी. प्रश्न अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में पूछे जाएंगे. 

प्राइम टाइम : राजस्‍थान में गहलोत समर्थकों के तेवर से कांग्रेस संकट में, पायलट का कर रहे विरोध

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com