UP NEET UG Counselling 2022: चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण निदेशालय (DMET) ने राउंड 1 नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG 2022) काउंसलिंग रिजल्ट घोषित कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने राज्य नीट यूजी काउंसलिंग 2022 के लिए पंजीकरण कराया है और च्वाइस फिलिंग पूरी कर ली है, वे आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in से रिजल्ट की जांच कर सकते हैं. बता दें कि उत्तर प्रदेश के सरकारी, निजी क्षेत्र के मेडिकल कॉलेजों, संस्थानों, विश्वविद्यालयों के एमबीबीएस, बीडीएस स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पहले दौर के प्रोग्राम को छात्रों और अभिभावकों के कई अनुरोधों के बाद संशोधित किया गया था. इसके बाद यूपी नीट यूजी काउंसलिंग के पहले राउंड के लिए छात्रों को 7 नवंबर तक विकल्प भरने का मौका दिया गया था.
NEET 2022 रैंक की वरीयता के आधार पर उत्तर प्रदेश चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण निदेशालय ने आधिकारिक वेबसाइट पर UP NEET UG 2022 राउंड 1 रिजल्ट को घोषित किया है. एमबीबीएस, बीडीएस प्रवेश 2022 को 32 मेडिकल और 23 डेंटल कॉलेजों द्वारा प्रस्तावित 85% राज्य कोटे की सीटों के तहत दिया जाएगा. उम्मीदवार संशोधित कार्यक्रम के अनुसार यूपी नीट यूजी सीट अलॉटमेंट लेटर को वेबसाइट से डाउनलोड कर 13 नवंबर तक प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश ले सकेंगे.
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में जानिए कब से शुरू होगी यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया, शेड्यूल आउट
UP NEET UG 2022 Round 1 Results: अलॉटमेंट लेटर ऐसे होगा डाउनलोड
1.यूपी नीट 2022 की आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर जाएं.
2.फिर होमपेज पर यूपी नीट यूजी राउंड 1 रिजल्ट पर क्लिक करें.
3.रोल नंबर, एनईईटी आवेदन संख्या और कैप्चा कोड दर्ज करें और लॉगिन करें.
4.यूपी नीट यूजी 2022 राउंड 1 का रिजल्ट नए टैब पर प्रदर्शित होगा.
5.भविष्य के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड करें.
CAT 2022: CAT mock test के लिए हो जाएं तैयार, IIM Bangalore ने एक्टिव किया लिंक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं