Allahabad University UG Admission 2022: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी (UoA) में यूजी कोर्सों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग के शुरू होने का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी. यूनिवर्सिटी ने काउंसलिंग के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में यूजी काउंसलिंग की प्रक्रिया कल यानी 11 नवंबर 2022 से शुरू होने वाली है. काउंसलिंग में भाग लेने के लिए छात्रों को यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट allahabad.univ.ac.in पर जाकर काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन और शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं 11 से 12 नवंबर तक अपने डॉक्यूमेंट्स यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से ऑनलाइन अपलोड कर सकेंगे. वहीं डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन की प्रक्रिया 12 नवंबर 2022 को पूरी होगी.
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी यूजी काउंसलिंग शेड्यूल के साथ ही विश्वविद्यालय ने बीए कट-ऑफ अंक 2022 को 743 भी घोषित किया है. छात्रों को मेरिट और सीट की उपलब्धता के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी बीए, बीएससी, बीएससी गृह विज्ञान, बीकॉम, बीपीई (शारीरिक शिक्षा), बीसीए, बीवीओसी (व्यावसायिक) पाठ्यक्रमों के लिए सीयूईटी 2022 अंकों के माध्यम से यूजी प्रवेश 2022 की पेशकश करेगा.
CAT 2022: CAT mock test के लिए हो जाएं तैयार, IIM Bangalore ने एक्टिव किया लिंक
यूजी काउंसलिंग का शेड्यूल
यूजी काउंसलिंग के दौरान छात्रों को अपने डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा. डॉक्यूमेंट्स यूनिवर्सिटी का साइट से 11 नवंबर को सुबह 9 बजे से 12 नवंबर की दोपहर 12 बजे तक अपलोड होंगे. वहीं डॉक्यूमेंट्स का वेरिफिकेशन 12 नवंबर को सुबह 11.30 बजे शुरू होगा, जो शाम 5 बजे तक चलेगा. जबकि शुल्क का भुगतान 12 नवंबर से 13 नवंबर को शाम 5 बजे तक किया जा सकेगा.
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी काउंसलिंग
वेरिफिकेशन के लिए छात्रों को नीचे दिए गए ओरिजनल डॉक्यूमेंट्स को स्कैन कर अपलोड करना होगा. अधिकारियों द्वारा दस्तावेजों के सत्यापन के बाद ही छात्र काउंसलिंग शुल्क का भुगतान कर सकेंगे.
-CUET 2022 एडमिट कार्ड और स्कोरकार्ड
-कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट
-माइग्रेशन सर्टिफिकेट
-गैप ईयर के लिए अंडरटेकिंग (यदि लागू हो)।
-जाति प्रमाण पत्र
-आधार कार्ड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं