
UP Board 12th Compartment Exam 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) 19 मई को यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं इम्प्रूवमेंट, कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा. छात्र आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 और यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं इम्प्रूवमेंट परीक्षा 2025 के लिए आवेदन कर सकेंगे. UPMSP लिखित और व्यावहारिक परीक्षाओं के लिए कक्षा 10वीं, 12 की परीक्षा तिथियों की घोषणा अलग-अलग करेगा. बोर्ड ने एक आधिकारिक अधिसूचना में कहा, “यह आम जनता को सूचित करने के लिए है कि माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज द्वारा आयोजित वर्ष 2025 की हाईस्कूल इम्प्रूवमेंट / कम्पार्टमेंट और इंटरमीडिएट कम्पार्टमेंट परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन, बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर 19 मई, 2025 से 10 जून, 2025, मध्यरात्रि (12:00 बजे) तक स्वीकार किए जाएंगे.
आवेदन शुल्क
ह्यूमैनिटी, साइंस और कॉमर्स के लिए परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी जो एक विषय में फेल हैं वे कम्पार्टमेंट परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. कृषि संकाय में अभ्यर्थी भाग-1 या भाग-2 में से केवल एक पेपर के लिए कम्पार्टमेंट परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. व्यावसायिक संकाय में ट्रेड विषय के किसी एक पेपर में असफल अभ्यर्थी आवेदन करने के पात्र हैं. आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स को 306 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा.
चलान के जरिए देना एप्लीकशन फीस
अभ्यर्थियों को निर्धारित परीक्षा शुल्क चालान के जरिए कोषागार में जमा करना होगा तथा चालान की मूल कॉपी तथा भरे हुए ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंटआउट बोर्ड के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय में अंतिम तिथि के तीन दिन के भीतर पंजीकृत डाक से 13 जून तक भेजना होगा.
हाईस्कूल इम्प्रूवमेंट या कम्पार्टमेंट परीक्षा या इंटरमीडिएट कम्पार्टमेंट परीक्षा में किसी भी विषय के लिखित और प्रायोगिक/प्रोजेक्ट (आंतरिक मूल्यांकन) दोनों भागों में असफल उम्मीदवारों को दोनों भागों में शामिल होना होगा. जो छात्र केवल एक भाग (लिखित या प्रायोगिक) में असफल हुए हैं तथा दूसरे भाग में असफल हुए हैं, वे केवल असफल भाग की परीक्षा दे सकते हैं, या अगर वे चाहें तो दोनों भागों की परीक्षा दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें-केरल 10वीं कक्षा के सभी छात्रों के लिए रोबोटिक्स शिक्षा अनिवार्य करने वाला पहला राज्य बना
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं