
UGC NET Result 2025 Date : यूजीसी नेट जून परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए जरूरी सूचना आई है. एनटीए ने यूजीसी नेट जून परीक्षा के परिणाम की डेट घोषित कर दी है. रिजल्ट 22 जुलाई 2025 को जारी होगा. इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकेंगे. परिणाम देखने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्जेशन नंबर और आदि दर्ज करने की जरूरत होगी.
National Testing Agency will announce the result of UGC NET June 2025 cycle on 22nd July 2025.
— National Testing Agency (@NTA_Exams) July 17, 2025
यूजीसी नेट 2025 जून परीक्षा का आयोजन 29 जून को किया गया था. एग्जाम दो शिफ्ट में हुई थी. एग्जाम के बाद 5 जुलाई 2025 को यूजीसी नेट जून 2025 एग्जाम की प्रोविजनल आंसर की जारी किया गया था.
हर साल 2 बार होती है यूजीसी नेट की परीक्षा
देश भर के विश्वविद्यालयों और हायर एजुकेशन में जूनियर फेलोशिप और असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के लिए ये परीक्षा आयोजित की जाती है. हर साल दो बार परीक्षा की जाती है, जून-जुलाई सेशन और दिसंबर और जनवरी सेशन में परीक्षाएं होती है. अब से यूजीसी नेट को पीएचडी में एडमिशन के लिए मान्य किया गया है.
UGC NET 2025: ऐसे कर सकेंगे यूजीसी नेट रिजल्ट चेक
- सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाईट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.
- इसके बाद होमपेज पर मौजूद यूजीसी नेट जून रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
- अब मांगी गई जानकारी जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर आदि दर्ज करें.
- इसके बाद रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा.
- उम्मीदवार अपने स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं