विज्ञापन
This Article is From May 21, 2025

Today History: 21 मई का वो काला दिन, जब भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या हुई

आज का इतिहास: 21 मई का दिन कहने को तो साल के बाकी दिनों की तरह 24 घंटे का एक सामान्य दिन ही है, लेकिन 1991 को इस दिन की एक घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. लिट्टे के उग्रवादियों ने इस दिन पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या कर दी थी.

Today History: 21 मई का वो काला दिन, जब भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या हुई
Today History: 21 मई का वो काला दिन, जब भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या हुई
नई दिल्ली:

Today In History: 21 मई, भारतीय इतिहास का वो काला दिन है, जब तात्कालिक प्रधानमंत्री की हत्या कर दी गई थी. कहने को तो वो 21 मई का दिन साल के बाकी दिनों की तरह 24 घंटे का एक सामान्य दिन था, लेकिन 1991 को इस दिन की एक घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. लिट्टे के उग्रवादियों ने इस दिन पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या कर दी थी.

श्रीलंका में शांति सेना भेजने से नाराज तमिल विद्रोहियों ने तमिलनाडु के श्रीपेरम्बदूर में राजीव पर आत्मघाती हमला किया. लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रहे राजीव गांधी के पास एक महिला फूलों का हार लेकर पहुंची और उनके बहुत करीब जाकर अपने शरीर को बम से उड़ा दिया. धमाका इतना जबरदस्त था कि उसकी चपेट में आने वाले ज्यादातर लोगों के मौके पर ही परखच्चे उड़ गए.

JAC Result 2025: झारखंड बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट की संभावित तारीख और समय, ऐसे करें चेक

सुष्मिता सेन बनीं मिस यूनिवर्स

21 मई को ही 18 बरस की एक दुबली पतली सी लड़की ने सारी दुनिया की सुंदरियों को पीछे छोड़कर देश के लिए खूबसूरती का सबसे बड़ा तमगा हासिल किया. सुष्मिता सेन ने 21 मई को ही ब्रह्मांड सुंदरी (मिस यूनिवर्स) का खिताब अपने नाम किया था.

कार्ल-हेंज श्नेलिंगर का निधन

21 मई 2024 को पश्चिम जर्मनी के लिए 1966 के फुटबॉल विश्व कप फाइनल सहित चार विश्व कप में खेलने वाले कार्ल-हेंज श्नेलिंगर का जर्मनी के कोलोन में 85 साल की उम्र में निधन हो गया. बाएं छोर से डिफेंडर के रूप में खेलने वाले श्नेलिंगर ने पश्चिम जर्मनी के लिए 1958, 1962, 1966 और 1970 के विश्व कप में 17 मैच खेले. उन्होंने कुल मिलाकर 47 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले थें.

देश और दुनिया के इतिहास में 21 मई की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है:-

1502 : पुर्तगाल के जोआओ दा नोवा ने दक्षिण अटलांटिक महासागर में सेंट हेलेना द्वीप की खोज की.

1819 : अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर की सड़कों पर पहली बार साइकिल देखी गई. इसे स्विफ्ट वॉकर कहा जाता था.

1840 : न्यूजीलैंड को ब्रिटेन का उपनिवेश घोषित किया गया.

1851 : दक्षिण अमेरिका के कोलंबिया में गुलामी प्रथा समाप्त हुई.

1881 : अमेरिकी रेड क्रॉस संस्था की स्थापना.

1904 : पेरिस में फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा) की स्थापना.

1918 : अमेरिकी प्रतिनिधि सभा ने महिलाओं को मतदान की अनुमति दी.

1927 : अमेरिका के एक पायलट चार्ल्स लिंडनबर्ग ने एक छोटे से विमान से न्यूयॉर्क से पैरिस के बीच बिना रूके पहली अटलांटिक पार उड़ान भरी.

1935 : क्वेटा शहर (अब पाकिस्तान में) भूकंप में बुरी तरह तबाह। तीस हजार से अधिक लोगों की मौत.

1961 : दक्षिण अफ्रीका के अलाबामा के मोंटगुमरी शहर में श्वेत और अश्वेत लोगों के बीच टकराव. रंगभेद का विरोध करने वाले डॉ. मार्टिन लूथर किंग की सभा के दौरान श्वेत लोगों द्वारा हंगामा करने से झगड़ा शुरू हुआ.

Rajasthan Board कक्षा 5वीं, 8वीं का रिजल्ट 2025 कब आएगा, RBSE बोर्ड रिजल्ट पर लेटेस्ट अपडेट्स

1991 : तमिलनाडु के श्रीपेरम्बदूर में आत्मघामी बम हमले में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या.

1994 : सुष्मिता सेन मनीला में संपन्न 43वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में खिताब से नवाजी गईं.

1996 : प्रसिद्ध शीतल पेय कम्पनी पेप्सी ने विश्व में पहली बार अंतरिक्ष में विज्ञापन फिल्म बनाने की घोषणा की.

1998 : बत्तीस वर्षों तक लगातार इंडोनेशिया पर शासन करने वाले राष्ट्रपति सुहार्तों का त्यागपत्र.

2002 : बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति एच.एम. इरशाद को छह महीने कारावास की सजा.

2003 : विश्व के 190 से भी अधिक देशों ने तम्बाकू के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय संधि को जिनेवा में मंजूरी दी.

2021 : प्रसिद्ध पर्यावरणविद और 'चिपको आन्दोलन' के प्रमुख नेता सुन्दरलाल बहुगुणा का निधन.

2024 : पश्चिम जर्मनी के लिए 1966 के फुटबॉल विश्व कप फाइनल सहित चार विश्व कप में खेलने वाले कार्ल-हेंज श्नेलिंगर का जर्मनी के कोलोन में 85 साल की उम्र में निधन.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com