विज्ञापन

Ramdhari Singh Dinkar: ऊंच-नीच का भेद न माने, वही श्रेष्ठ ज्ञानी है, दया-धर्म जिसमें हो, सबसे वही पूज्य प्राणी है...

रामधारी दिनकर (Ramdhari Singh Dinkar) को यूं ही नहीं नेशनल कवि (National Poet) का दर्जा मिला है.  हालांकि रश्मिरथी काफी बड़ी है जिसे अलग-अलग भागों में बांटा गया है.

Ramdhari Singh Dinkar: ऊंच-नीच का भेद न माने, वही श्रेष्ठ ज्ञानी है, दया-धर्म जिसमें हो, सबसे वही पूज्य प्राणी है...
नई दिल्ली:

Ramdhari Singh Dinkar Ki Rashmirathi: राष्ट्र कवि के नाम से फेमस रामधारी दिनकर की कविताएं लोगों को बेहद पसंद आती है. उन्होंने विषय पर शानदार लिखा है, जो एक बार पढ़ता है वह दिनकर जी का कायल हो जाता है.  उन्होंने कमाल की रचनाएं की है.  उनका रश्मिरथी (Rashmirathi) की कुछ पंक्तियां तो सोशल मीडिया पर खूब पढ़ी जाती है. रामधारी दिनकर (Ramdhari Singh Dinkar) को यूं ही नहीं नेशनल कवि (National Poet) का दर्जा मिला है.  हालांकि रश्मिरथी काफी बड़ी है जिसे अलग-अलग भागों में बांटा गया है, आज हम आपके लिए लेकर आएं हैं रामधारी सिंह दिनकर सबसे अच्छी रचना की रश्मिरथी का पहले सर्ग, जो आपको जरूर पढ़ना चाहिए. 

रश्मिरथी / प्रथम सर्ग / भाग 1

'जय हो' जग में जले जहाँ भी, नमन पुनीत अनल को,
जिस नर में भी बसे, हमारा नमन तेज को, बल को।
किसी वृन्त पर खिले विपिन में, पर, नमस्य है फूल,
सुधी खोजते नहीं, गुणों का आदि, शक्ति का मूल।

ऊँच-नीच का भेद न माने, वही श्रेष्ठ ज्ञानी है,
दया-धर्म जिसमें हो, सबसे वही पूज्य प्राणी है।
क्षत्रिय वही, भरी हो जिसमें निर्भयता की आग,
सबसे श्रेष्ठ वही ब्राह्मण है, हो जिसमें तप-त्याग।

तेजस्वी सम्मान खोजते नहीं गोत्र बतला के,
पाते हैं जग में प्रशस्ति अपना करतब दिखला के।
हीन मूल की ओर देख जग गलत कहे या ठीक,
वीर खींच कर ही रहते हैं इतिहासों में लीक।

जिसके पिता सूर्य थे, माता कुन्ती सती कुमारी,
उसका पलना हुआ धार पर बहती हुई पिटारी।
सूत-वंश में पला, चखा भी नहीं जननि का क्षीर,
निकला कर्ण सभी युवकों में तब भी अद्‌भुत वीर।

तन से समरशूर, मन से भावुक, स्वभाव से दानी,
जाति-गोत्र का नहीं, शील का, पौरुष का अभिमानी।
ज्ञान-ध्यान, शस्त्रास्त्र, शास्त्र का कर सम्यक् अभ्यास,
अपने गुण का किया कर्ण ने आप स्वयं सुविकास।

ये भी पढ़ें-Ramdhari Singh Dinkar ki Kavitayen: ओ मेरे देश के नौजवान... क्या पढ़ी है आपने रामधारी दिनकर की ये सुंदर रचना?
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com