विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2025

यहां पर 5वीं और 8वीं क्लास के बच्चों को नहीं किया जाएगा प्रमोट, दोबारा लागू हुआ पास-फेल सिस्टम

Odisha School News: ओडिशा के स्कूलों में क्लास 5वीं और 8वीं के स्टूडेंट्स को अब से आगे की क्लास में प्रमोट नहीं किया जाएगा, अगर स्टूडेंट्स फेल हो जाता है तो उसे दोबारा इसी क्लास में पढ़ना होगा.

यहां पर 5वीं और 8वीं क्लास के बच्चों को नहीं किया जाएगा प्रमोट, दोबारा लागू हुआ पास-फेल सिस्टम
नई दिल्ली:

Odisha 5th and 8th Class: ओडिशा शिक्षा विभाग ने 5वीं, 8वीं क्लास के छात्रों के लिए अहम फैसला लिया है. अब राज्य के सरकारी स्कूलों के पांचवीं और आठवीं कक्षा के बच्चों को साल के अंत में परीक्षा देनी होगी. जो स्टू़डेंट्स परीक्षा में फेल हो जाएंगे उन्हें दोबारा परीक्षा देनी होगी, उन्हें आगे की क्लास में प्रमोट नहीं किया जाएगा.  ओडिशा राइट ऑफ चिल्ड्रन टू फ्री एंड कंपलसरी एजुकेशन रूल्स, 2010 में बदलाव किया गया है, इसे औपचारिक रूप से लागू कर दिया गया है. 

फेल होने वाले बच्चों को मिलेगी रिमेडियल क्लासेस

टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक, स्कूल और जन शिक्षा विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन जारी कर इस बात की जानकारी दी है कि छात्र इन साल परीक्षाओं में जो बच्चे फेल होंगे, उन्हें दो महीने के भीतर ‘रिमेडियल क्लासेस' स्पेशल क्लासेस दी जाएगी फिर इसके बाद दोबारा परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा. अगर बच्चे उसमें भी पास नहीं होते हैं, तो उन्हें उसी कक्षा में रोक लिया जाएगा.

पहले बच्चों को अगली क्लास में प्रमोट कर दिया जाता था

वहीं ये भी साफ कर दिया है कि कोई भी छात्र प्राथमिक शिक्षा पूरी करने से पहले स्कूल से निकाला नहीं जाएगा. यानी भले ही बच्चा फेल हो जाए, स्कूल से बाहर नहीं किया जाएगा, लेकिन नेक्स क्लास में भी प्रमोट नहीं करेगा. ये फैसला केंद्र सरकार के 2019 के शिक्षा कानून संशोधन के बाद लिया गया है, जिसमें राज्यों को यह अधिकार दिया गया था कि वे छात्रों का मूल्यांकन करें, जरूरत पड़ने पर उन्हें रोका भी जा सके. यह कदम पुराने नो डिटेंशन पॉलिसी से अलग है, पहले बच्चे अगर फेल भी हो जाते थे तो वे अगली क्लास में प्रमोट कर दिए जाते थे. इससे बच्चों के सीखने और भविष्य को देखते हुए फैसला लिया है. 

ये भी पढ़ें-Airforce Agniveer Vayu: वायुसेना में अग्निवीरवायु भर्ती के लिए आवेदन आज से शुरू, फटाफट करें अप्लाई
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com